नयी दिल्ली. मुंबई तट पर अरब सागर पर बनायी जानेवाली शिवाजी महाराज की महान स्मारक के निर्माण को केंद्र सरकार की गुरुवार को हरी झंडी मिल गयी है. केंद्रीय पर्यावरण और वन राज्यमंत्री प्रकाश जावेड़कर ने कहा कि स्मारक निर्माण के लिए दी जा चुकी है और जल्द ही अधिसूचना जारी की जायेगी. कहा कि पिछले पांच वर्षों से लंबित पड़ा शिवाजी महाराज की स्मारक का मुद्दा अब सुलझ गया है. कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर मुझसे बात की थी और मैंने उन्हें जल्द ही इस प्रक्रिया को शुरू करने का आश्वासन दिया था. हमने स्मारक बनाने की अनुमति दे दी है. इस स्मारक की लागत 1,400 करोड़ रुपये है और इसे 15.96 हेक्टेयर की चट्टानी भूमि पर बनाना प्रस्तावित है. छत्रपति शिवाजी महाराज का ये स्मारक अरब सागर में करीब 309 फीट ऊंची होगी.
अब ङ्म1400 करोड़ में बनेगी शिवाजी की मूर्ति
नयी दिल्ली. मुंबई तट पर अरब सागर पर बनायी जानेवाली शिवाजी महाराज की महान स्मारक के निर्माण को केंद्र सरकार की गुरुवार को हरी झंडी मिल गयी है. केंद्रीय पर्यावरण और वन राज्यमंत्री प्रकाश जावेड़कर ने कहा कि स्मारक निर्माण के लिए दी जा चुकी है और जल्द ही अधिसूचना जारी की जायेगी. कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement