22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके ….ससमय पूर्ण करें कार्य : एसडीओ

मनरेगा कूपों के अभिलेख की जांच की6 हुसपीएच 01…कूप निर्माण का अभिलेख खंगालते व 02-निर्मित कूपों की स्थिति का जायजा लेते एसडीओ.प्रतिनिधि, हैदरनगर (पलामू)हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी उदयकांत पाठक ने शुक्रवार को हैदरनगर प्रखंड कार्यालय में वर्ष 2010 से 2012 के बीच मनरेगा से निर्मित कूप निर्माण के अभिलेखों की जांच की. इस दौरान कई खामियां […]

मनरेगा कूपों के अभिलेख की जांच की6 हुसपीएच 01…कूप निर्माण का अभिलेख खंगालते व 02-निर्मित कूपों की स्थिति का जायजा लेते एसडीओ.प्रतिनिधि, हैदरनगर (पलामू)हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी उदयकांत पाठक ने शुक्रवार को हैदरनगर प्रखंड कार्यालय में वर्ष 2010 से 2012 के बीच मनरेगा से निर्मित कूप निर्माण के अभिलेखों की जांच की. इस दौरान कई खामियां पाने पर बीपीओ व अन्य कर्मियों को फटकार लगायी. कहा कि 2010-2011 का कार्य पांच वर्ष बाद पूरा हो, यह गलत है. कूप निर्माण छोटा कार्य है, इसे तो ससमय पूरा होना चाहिए. श्री पाठक ने कर्मचारियों को कई सुझाव भी दिये. उन्होंने हैदरनगर पश्चिमी पंचायत के भाई बिगहा में निर्मित मनरेगा सिंचाई कूप व कनौदा में निर्मित सिंचाई कूप का निरीक्षण किया. दोनों कूपों के निर्माण पर संतोष व्यक्त किया. कहा कि मनरेगा के कूपों से आसपास सिंचाई कर कई प्रकार की फसलें व सब्जियां उगायी जा रही है. भाई बिगहा में कूप निर्माण करानेवाले भरत राम को सिंचाई पंच दिलाने की बात बीडीओ से की. कहा कि इस तरह के मेहनती किसानों को आवश्यक उपकरण उपलब्ध होने से वह और बेहतर कार्य कर सकेंगे. वहीं कनौदा में वीरेंद्र राम द्वारा निर्मित कूप की भी सराहना की. एसडीओ ने इमामनगर बरेवा समेत अन्य कई जगहों पर भी कूपों की जांच की. इस दौरान हैदरनगर बीडीओ विजय वर्मा को निर्देश दिया कि ऑटो, टैक्सी वाहन निर्धारित स्थान पर ही लगे. वाहनों में ओवर लोडिंग नहीं हो, इसका खयाल रखें. उन्होंने हैदरनगर थाना के सहयोग से इस कार्य को करने का भी निर्देश दिया. निरीक्षण में उनके साथ बीडीओ विजय वर्मा, बीपीओ चंद्रशेखर कुमार, कनीय अभियंता व सभी रोजगार सेवक शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें