एजेंसियां, वाशिंगटनपाकिस्तान पर और आतंकवाद के खिलाफ की जानेवाली उसकी कार्रवाईयों पर अमेरिकी निगरानी बढ़ाने के लिए कांग्रेस ने ओबामा प्रशासन से अमेरिका-पाकिस्तान द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग पर हर छह माह पर रिपोर्ट मांगी है. इस हफ्ते आयोजित सम्मेलन के बाद अमेरिकी प्रतिनिधि सभा और सीनेट में इस बात पर सहमति बनी कि हालिया वार्षिक राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम-2015 के तहत वित्तीय वर्ष 2015 के लिए एक अरब डॉलर की गंठबंधन सहयोग राशि जारी करने के लिए पाकिस्तान पर अतिरिक्त प्रतिबंध और शर्तें लागू की जायेंगी. इसके अनुसार, एक अरब डॉलर में से 30 करोड़ डॉलर की राशि जारी करने के लिए अमेरिकी रक्षा मंत्री को कांग्रेस के समक्ष यह प्रमाण देना होगा कि पाकिस्तान ने हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई की है और वह लगातार उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकियों की शरणस्थलियों को नष्ट कर रहा है. तीस करोड़ डॉलर की राशि जारी करने के लिए प्रमाणन की यह नयी अनिवार्यता पहले से लागू प्रमाणन और लिखित शपथपत्र देने की उन अनिवार्यताओं से इतर है, जिनमें पाकिस्तान की ओर से लश्कर-ए-तैयबा समेत आतंकी नेटवर्कों के खिलाफ कदम उठाना शामिल है. एनडीएए 2015 के अंतिम आलेख को प्रतिनिधि सभा ने गुरुवार को पारित किया. अब इसे औपचारिक मंजूरी के लिए सीनेट के पास जाना है.त्र यह अधिनियम (एनडीएए 2015) कहता है कि रक्षा मंत्री इस विधेयक के पारित होने के 90 दिन के भीतर और फिर दिसंबर 2017 तक हर छह माह पर कांग्रेस को रिपोर्ट दें त्र एनडीएए 2015 के अंतिम प्रारूप से पाकिस्तानी डॉक्टर शकील अफरीदी का जिक्र हटा
अमेरिका-पाकिस्तान सुरक्षा सहयोग पर कांग्रेस ने मांगी रिपोर्ट
एजेंसियां, वाशिंगटनपाकिस्तान पर और आतंकवाद के खिलाफ की जानेवाली उसकी कार्रवाईयों पर अमेरिकी निगरानी बढ़ाने के लिए कांग्रेस ने ओबामा प्रशासन से अमेरिका-पाकिस्तान द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग पर हर छह माह पर रिपोर्ट मांगी है. इस हफ्ते आयोजित सम्मेलन के बाद अमेरिकी प्रतिनिधि सभा और सीनेट में इस बात पर सहमति बनी कि हालिया वार्षिक राष्ट्रीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement