नयी दिल्ली. विदेशों में रैनबैक्सी पर नियामकीय शिकंजा कसता जा रहा है. कंपनी के दे वास संयंत्र में विनिर्मित कुछ दवाओं का निर्यात यूरोपीय संघ के सभी सदस्य देशों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. ‘अच्छी विनिर्माण व्यवस्था’ नियमों का अनुपालन नहीं करने पर यह कदम उठाया गया है. इससे पहले जर्मनी के अधिकारियों ने रैनबैक्सी के देवास संयंत्र में विनिर्मित दवाओं पर प्रतिबंध लगाया था। इस संयंत्र में बनी दवाओं का आस्ट्रेलिया व कनाडा के अधिकारियों द्वारा भी निरीक्षण किया गया। वहीं, अमेरिका के खाद्य एवं दवा प्रशासन ने रैनबैक्सी के चार भारतीय संयंत्रों में बनी दवाओं की बिक्री पर पहले ही रोक लगा रखी है. कंपनी ने कहा कि उसने अपने देवास संयंत्र में एक इंजेक्टेबल एंटीबायोटिक का विनिर्माण रोक दिया है. इस संयंत्र में यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के दवा नियामकों ने विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण किया था.यूरोपियन मेडिसिंस एजेंसी की प्रवक्ता मोनिका बेंसटेटर ने बताया कि रैनबैक्सी की जिन दवाओं को अच्छी विनिर्माण व्यवस्था के अनुरूप नहीं पाया गया, उनका संपूर्ण यूरोपीय संघ में आयात करने की अनुमति नहीं दी जा सकती.
BREAKING NEWS
रैनबैक्सी की देवास में बनी दवाओं पर यूरोप में रोक
नयी दिल्ली. विदेशों में रैनबैक्सी पर नियामकीय शिकंजा कसता जा रहा है. कंपनी के दे वास संयंत्र में विनिर्मित कुछ दवाओं का निर्यात यूरोपीय संघ के सभी सदस्य देशों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. ‘अच्छी विनिर्माण व्यवस्था’ नियमों का अनुपालन नहीं करने पर यह कदम उठाया गया है. इससे पहले जर्मनी के अधिकारियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement