Advertisement
मुरी-रांची लाइन क्लियर ट्रेनों का आवागमन शुरू
रांची : मुरी-रांची रेलखंड गुरुवार से आवागमन शुरू हो गया. बुधवार को किता व गौतमधारा स्टेशन के बीच मालगाड़ी के बेपटरी हो जाने से इस लाइन पर आवागमन रुक गयी थी. गुरुवार को दिन के 12.25 बजे से लाइन क्लियर कर ली गयी. इधर मरम्मत का काम होने के चलते गुरुवार को बाहर से आनेवाली […]
रांची : मुरी-रांची रेलखंड गुरुवार से आवागमन शुरू हो गया. बुधवार को किता व गौतमधारा स्टेशन के बीच मालगाड़ी के बेपटरी हो जाने से इस लाइन पर आवागमन रुक गयी थी. गुरुवार को दिन के 12.25 बजे से लाइन क्लियर कर ली गयी. इधर मरम्मत का काम होने के चलते गुरुवार को बाहर से आनेवाली ट्रेनें घंटों विलंब से रांची आयीं. यात्रियों को ट्रेनों के आने-जाने की सही सूचना नहीं मिल पा रही थी, जिससे उन्हें परेशानी हुई. शुक्रवार से ट्रेनों का आवागमन सामान्य हो जायेगा.
गुरुवार को राजधानी सहित कई ट्रेनों का समय बदला
नयी-दिल्ली रांची राजधानी एक्सप्रेस के विलंब से आने के कारण इस ट्रेन को रिशिडय़ूल किया गया. यह ट्रेन दिन के 10.45 की जगह 12.20 बजे रांची आयी. वहीं रांची से यह ट्रेन शाम 6.50 बजे दिल्ली के लिए खुली. हटिया-आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस शाम 6.55 बजे खुली. हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस रात 8.20 बजे खुली. रांची-जयनगर एक्सप्रेस रात के 10.45 बजे खुली. इसके अलावा भी कई अन्य ट्रेनें विलंब से आयीं. वहीं रांची से खुलनेवाली शताब्दी एक्सप्रेस शाम चार बजे हावड़ा के लिए खुली.
मुख्य बातें
इस घटना से रेलवे को एक करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान की आशंका है.
कई छतिग्रस्त डिब्बों को पटरी के किनारे रख दिया गया है. इसे बाद में हटाया जायेगा.
नुकसान का हो रहा आकलन
बुधवार को मालगाड़ी के बेपटरी होने से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा.
नीरज कुमार, वरीय मंडल यात्री प्रबंधक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement