Advertisement
राजधानी में 10 करोड़ का मटका कारोबार
रांची : रांची शहर में कम से कम 70 से 80 मटका (जुआ का एक रूप) खेलाने का काउंटर चल रहा है. अमीर बनाने का सपना दिखानेवाले इस खेल में मजदूर तबके के लोग कंगाल होते जा रहे हैं. हर माह करीब 10 करोड़ रुपये का मटका का कारोबार चल रहा है. इससे पुलिस को […]
रांची : रांची शहर में कम से कम 70 से 80 मटका (जुआ का एक रूप) खेलाने का काउंटर चल रहा है. अमीर बनाने का सपना दिखानेवाले इस खेल में मजदूर तबके के लोग कंगाल होते जा रहे हैं. हर माह करीब 10 करोड़ रुपये का मटका का कारोबार चल रहा है. इससे पुलिस को भी हर माह अच्छी आमदनी होती है. पुलिस को हर माह तय रकम मिलती है.
वहीं टाइगर मोबाइल के पुलिसकर्मी भी अपने क्षेत्र के हर मटका काउंटर से 100-200 रुपया हर दिन वसूलते हैं. मटका खेलानेवाले अधिकांश लोग आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहते हैं. रातू रोड, अपर बाजार व पुरानी रांची इलाके में अपराधी थापा के शागिर्द मटका खेलाते हैं. इस कारण आमलोग विरोध नहीं कर पाते. अगर कोई सूचना भी देता है, तो उस पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती. उल्टे मटका खेलानेवाले को सूचना देकर उन्हें भाग निकलने के लिए कहती है. शहर में मटका का खेल सबसे अधिक अपर बाजार में होता है, क्योंकि सबसे अधिक मजदूर यहां पर काम करते हैं. अपर बाजार में मटका के कई काउंटर चलते हैं.
तीन घंटे में आता है रिजल्ट
रांची में तीन तरह का मटका चलता है. भूतनाथ मटका शाम के 5.50 बजे ओपेन होता है और 8.50 बजे क्लोज हो जाता है. बरली मटका रात के 9.50 बजे ओपेन होता है और रात के 12.50 बजे क्लोज होता है. लेकिन मटका खेलनेवालों को इसका रिजल्ट सुबह के छह-सात बजे मिल पाता है. शक्ति मटका दिन के 2.50 बजे ओपेन होता है और शाम के 4.50 बजे क्लोज होता है.
कर्बला चौक पर गेस पेपर
मटका कैसे खेलना है, कैसे नंबर गेस करके ज्यादा पैसा बनाया जा सकता है. इसके लिए कुछ किताबें और गेस पेपर भी बाजार में मौजूद है. लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कर्बला चौक पर एक गुमटी में सप्ताह में सिर्फ एक दिन किताबें व गेस पेपर मिलते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement