19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौशिक, श्याम की पारियों से साईं धुर्वा जीता

रांची. कौशिक (68) और श्याम (61*) की अर्द्धशतकीय पारियों की मदद से गुरुवार को श्रुति देवी मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट में साईं धुर्वा ने जीत दर्ज की. उसने स्कूल ऑफ क्रिकेट (एसओसी) श्यामली को चार विकेट से हराया. एसओसी ने पहले बल्लेबाजी की और छह विकेट पर 176 रन बनाये. जवाब में साईं धुर्वा ने […]

रांची. कौशिक (68) और श्याम (61*) की अर्द्धशतकीय पारियों की मदद से गुरुवार को श्रुति देवी मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट में साईं धुर्वा ने जीत दर्ज की. उसने स्कूल ऑफ क्रिकेट (एसओसी) श्यामली को चार विकेट से हराया. एसओसी ने पहले बल्लेबाजी की और छह विकेट पर 176 रन बनाये. जवाब में साईं धुर्वा ने छह विकेट खोकर 177 रन बना कर मैच जीत लिया.एसओसी : 35 ओवर में 6/176 रन (दीपक 43, कुश 26, सिंघेश्वर 25, राहुल 22/3). साईं धुर्वा : 33.2 ओवर में 6/177 रन (कौशिक 68, श्याम 61*, राहुल 22, सत्यम 32/4).थाई बॉक्सिंग में झारखंड ओवरऑल चैंपियनरांची. महाराष्ट्र में 28-30 नवंबर तक आयोजित छठवीं नेशनल थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में झारखंड ने दो स्वर्ण समेत कुल 12 पदक जीत कर ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया. झारखंड ने दो स्वर्ण, चार रजत और छह कांस्य पदक जीते. पदक जीतनेवालों में जसीम खान व काजल कुमारी (दोनों स्वर्ण), रवि कुमार, नितेश कुमार, शशि गोप व दीपा केरकेट्टा (सभी रजत), शुभम, निशा कुमारी, सुमति केरकेट्टा, आमिर खान, इरफान व नकुल (सभी कांस्य पदक) के नाम शामिल हैं. टीम की सफलता पर कोच कलीम खान, राजू, संस्था के महासचिव अब्दुल कादिर ने खिलाडि़यों को बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें