28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसमान से गिरा संकल्प पत्र

रांची. शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को ग्लाइडर के जरिये संकल्प पत्र गिराया गया. मोरहाबादी मैदान में लोग संकल्प पत्र को काफी रुचि के साथ पढ़ रहे थे. इसमें मतदाता प्रतिज्ञा के अलावा रांची में होनेवाले विधानसभा चुनाव की तिथि व समय का उल्लेख किया […]

रांची. शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को ग्लाइडर के जरिये संकल्प पत्र गिराया गया. मोरहाबादी मैदान में लोग संकल्प पत्र को काफी रुचि के साथ पढ़ रहे थे. इसमें मतदाता प्रतिज्ञा के अलावा रांची में होनेवाले विधानसभा चुनाव की तिथि व समय का उल्लेख किया गया है. नौ दिसंबर को रांची, हटिया, कांके, सिल्ली व खिजरी में विधानसभा चुनाव होना है. मोरहाबादी मैदान में जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में ग्लाइडर से संकल्प पत्र गिराया गया. मौके पर डीडीसी राहुल कुमार सिन्हा, एडीएम इकबाल आलम अंसारी, अपर समाहर्त्ता शैलेंद्र कुमार लाल, एसडीओ अमित कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश, श्वेता गुप्ता व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो आदि मौजूद थे. ………………………..चार घंटे बाद आया ग्लाइडर, परेशान रहे अधिकारीसंकल्प पत्र गिराने का समय सुबह 11 बजे निर्धारित था, लेकिन ग्लाइडर चार घंटे बाद मोरहाबादी मैदान के ऊपर नजर आया. ग्लाइडर को उड़ाने की अनुमति नहीं मिल पायी थी. देर होने की वजह से डीसी विनय चौबे समेत जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी परेशान रहे. डीसी कभी दिल्ली तो कभी एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों से लगातार संपर्क कर रहे थे. अचानक दोपहर दो बजे डीसी ने बताया कि ग्लाइडर ने एयरपोर्ट से उड़ान भर दिया है. ग्लाइडर दिन के करीब दो बजकर पांच मिनट में मोरहाबादी मैदान में दिखा. सारे मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा हुआ था. ग्लाइडर ने मोरहाबादी के दो चक्कर लगाये. डीसी ने कहा कि इस संबंध में पहले ही एयरपोर्ट अथॉरिटी को पत्र भेज दिया गया था. तारीख भी निर्धारित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें