रांची: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) द्वारा सोमवार को डॉक्टर्स डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में चीफ जस्टिस प्रकाश टाटिया ने कहा कि वे भी डॉक्टर बनाना चाहते थे. अच्छे नंबर होने के बावजूद मेडिकल की प्रतियोगिता परीक्षा से वंचित रह गये.
उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को समाज के लोगों की सेवा करनी चाहिए. इस अवसर पर -अगर मैं डॉक्टर होता- विषय पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान आइएमए की वेबसाइट का उद्घाटन और डायरेक्टरी का विमोचन भी किया गया.
आइएमए, रांची के सचिव डॉ बीपी कश्यप ने कहा कि अब हर सप्ताह आइएमए में सीएमई कार्यक्रम होगा, जिसका शुभारंभ छह जुलाई से होगा. इस मौके पर आइएमए, रांची के अध्यक्ष डॉ आरएस दास, डॉ भारती कश्यप, रिम्स निदेशक डॉ तुलसी महतो आदि मौजूद थे.