रांची: हाइकोर्ट द्वारा अवैध रूप से निर्मित भवनों की जांच करने का आदेश दिये जाने के बाद आरआरडीए ने सीबीआइ को पत्र लिख कर जब्त किये गये नक्शों की कॉपी की मांग की है. आरआरडीए सचिव ने लिखा है कि अवैध भवनों की जांच के लिए कमेटी गठित की गयी है. इसलिए सीबीआइ के पास जमा नक्शे की एक-एक प्रति आरआरडीए को दी जाये.
नक्शा घोटाला के समय हुआ था जब्त
वर्ष 2010 में हाइकोर्ट ने नक्शा घोटाला की जांच का आदेश सीबीआइ को दिया था. इस दौरान सीबीआइ ने आरआरडीए से कुल 2200 नक्शे जब्त किया था. आरआरडीए अब उन नक्शों की प्रति मांग रहा है.