28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंुडारी एवं कुड़ुख में कैलेंडर लांच किया

तसवीर हैलाइफ रिपोर्टर @ रांचीरांची के तीन युवाओं ने मिलकर जनजातीय भाषा मंुडारी एवं कुड़ुख में कैलेंडर डिजाइन किया है. हाल ही में इस कैलेंडर की लांचिंग भी हुई. इन युवाओं में शामिल हैं नवीन डांग, उज्ज्वल डेम्टा और नवीन होरो. नवीन डांग ने बताया कि इस वर्ष सितंबर में कैलेंडर लांच करने के बारे […]

तसवीर हैलाइफ रिपोर्टर @ रांचीरांची के तीन युवाओं ने मिलकर जनजातीय भाषा मंुडारी एवं कुड़ुख में कैलेंडर डिजाइन किया है. हाल ही में इस कैलेंडर की लांचिंग भी हुई. इन युवाओं में शामिल हैं नवीन डांग, उज्ज्वल डेम्टा और नवीन होरो. नवीन डांग ने बताया कि इस वर्ष सितंबर में कैलेंडर लांच करने के बारे में विमर्श किया. इसके बाद कैलेंडर डिजाइन करने से संबंधित तैयारी शुरू किया था जिसे अक्तूबर तक प्रिंटिंग के लिए दे दिया गया. क्या है कैलेंडर में खासइस कैलेंडर में महीने, दिन व तिथि के नाम मंुडारी व कुड़ुख भाषा में हैं. सुविधा के लिए तिथि को अंगरेजी नंबर में भी दिया गया है. इस कैलेंडर में झारखंड के पर्व त्योहार की जानकारी है. साथ ही कहां कहां व किस तिथि को मेला या जतरा लगता है इसकी जानकारी भी दी गयी है. इसके अलावा झारखंड के फ्रीडम फाइटर धरती आबा, जयपाल सिंह मंुडा सहित अन्य के बारे में भी संक्षिप्त जानकारी दी गयी है. जनजातीय परिवेश में मिलने व उपयोग की जाने वाली चीजों की जानकारी भी कैलेंडर में दी गयी है. इस कैलेंडर को बनाने वाले तीनों युवा उच्च शिक्षा हासिल की है. नवीन डांग ने इंजीनियरिंग करने के बाद एमबीए किया. इसके बाद एक प्रतिष्ठित संस्थान में नौकरी भी की. नौकरी छोड़कर फिलहाल वे सिविल सेवा की तैयारी कर रहे हैं. उज्ज्वल डेम्टा एवं नवीन होरो ने बीआइटी मेसरा से पढ़ाई पूरी की है. तीनों ने कहा कि आदिवासी समाज में अभी तक इस तरह का कोई कैलेंडर नहीं था. अब इस कैलेंडर से समाज के लोगों को काफी फायदा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें