बानो (सिमडेगा). बानो प्रखंड के बूथ संख्या 181 रामवि बानो व बूथ संख्या 182 कन्या प्राथमिक विद्यालय में वेब कास्टिंग व नौ अतिसंवेदनशील बूथ में वीडियोग्राफी व 27 बूथ में स्टील फोटोग्राफी प्रशासन ने कराया.65 प्रतिशत मतदानबानो(सिमडेगा). तोरपा विस क्षेत्र के बानो प्रखंड में कुल 65 प्रतिशत वोटिंग हुआ. ज्यादा वोट नक्सली क्षेत्र में पडे़ इन क्षेत्रों में पिछले बार की अपेक्षा कई बूथों में 5 से 10 प्रतिशत वोट की वृद्धि हुई. अधिकाश: बूथ में पुरुष की अपेक्षा महिला वोटर की संख्या अधिक देखी गयी. ग्रामीण क्षेत्र में मतदाता 6.30 बजे ही लाइन में लग गये. जो दिन चढ़ने तक जारी रहा. दिन के 11 बजे जम के मत पड़े. 82 बूथ में 27 अतिसंवेदनशील व बाकी संवेदनशील बूथ बनाये गये थे. अधिकाश: बूथ में सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया. इसमें सुदूर ग्रामीण क्षेत्र व नक्सली क्षेत्र शामिल है. जिला पुलिस बल व होमगार्ड के जवान बी विभिन्न बूथ में तैनात थे. किसी हादसे को निबटने के लिए प्रशासन के द्वारा तीन एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी थी. अधिकांश: बूथ में स्वास्थकर्मी मुस्तैद थे.
बूथों में हुई वीडियोग्राफी
बानो (सिमडेगा). बानो प्रखंड के बूथ संख्या 181 रामवि बानो व बूथ संख्या 182 कन्या प्राथमिक विद्यालय में वेब कास्टिंग व नौ अतिसंवेदनशील बूथ में वीडियोग्राफी व 27 बूथ में स्टील फोटोग्राफी प्रशासन ने कराया.65 प्रतिशत मतदानबानो(सिमडेगा). तोरपा विस क्षेत्र के बानो प्रखंड में कुल 65 प्रतिशत वोटिंग हुआ. ज्यादा वोट नक्सली क्षेत्र में पडे़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement