19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लचरागढ़ में 60 प्रतिशत हुआ मतदान

बानो(सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ के तीन बूथों में 60 प्रतिशत वोटिंग हुआ. इसमें बूथ संख्या 46 लैंपस गोदाम में 727 वोटर में 448, बूथ संख्या 45 प्राथमिक विद्यालय लचरागढ़ में 1421 वोटर में 836 मत व बूथ संख्या 44 पंचायत भवन में 1451 वोटर में कुल 896 मत पड़े. सुबह 12 बजे तक तीनों […]

बानो(सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ के तीन बूथों में 60 प्रतिशत वोटिंग हुआ. इसमें बूथ संख्या 46 लैंपस गोदाम में 727 वोटर में 448, बूथ संख्या 45 प्राथमिक विद्यालय लचरागढ़ में 1421 वोटर में 836 मत व बूथ संख्या 44 पंचायत भवन में 1451 वोटर में कुल 896 मत पड़े. सुबह 12 बजे तक तीनों बूथ वोट प्रतिशत 45 प्रतिशत रहा. बाद में वोट प्रतिशत पड़ा. तीनों बूथ में पुरुषों की अपेक्षा महिला वोटर की संख्या अधिक देखी गयी. यहां सुबह से लोगों की लंबी कतार देखी गयी. तीनों बूथ में नये मतदाताओं ने भी उत्साह से मत का उपयोग किया.बिना भय के निकले वोटर, किया मतदानबानो(सिमडेगा). विद्यानसभा चुनाव का दूसरा चरण मंगलवार को संपन्न हो गया. तोरपा विस क्षेत्र के बानो प्रखंड के सुदूर नक्सली इलाके में भी वोटर जमके निकले व बिना भय के वोट डाला. मतदान केंद्र दूर रहने पर भी वोटरों का उत्साह कम नहीं हुआ. अधिकांश: ग्रामीण क्षेत्र में 60 प्रतिशत से अधिक मत पड़े. कई स्थानों में वोट 7 बजे से पहले ही बूथ पर लोग पहुंच गये थे. प्रखंड के बुजुगा, कोनसोदे, कुरुचडेगा, विरता, उन्नीकेल, बुम्बुलड़ा, पांगुर, महाबुआंग, बुरुइरगीआदि क्षेत्र में दिन के 12 बजे तक 50 प्रतिशत के आसपास वोटरों ने मत डाले. दोपहर के बाद वोटर की संख्या काफी कम रही. शांतिपूर्ण रहा मतदानबानो(सिमडेगा). बानो थाना प्रभारी सुबोध लकड़ा ने बताया कि पूरे प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. सभी स्थानों में समय से मतदान आरंभ हो गया था. चुनाव संपन्न होने के बाद सभी मतदान कर्मी सकुशल अपने कलस्टर लौट गये थे. मतदान कर्मी को इवीएम के साथ सुरक्षित स्ट्रॉग रूम पहुंचाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें