हाइकोर्ट के आदेश का उल्लंघन तसवीर सुनील गुप्ता की रांची: राजधानी के ऑटो चालक हाइकोर्ट के आदेश को भी नहीं मानते. राजधानी की सड़कों पर ऑटोचालकों की मनमानी जारी है. जहां मन करता है ये अपना स्टॉपेज खुद तय करते हैं. हाइकोर्ट ने वर्ष 2008 में ओवरब्रिज के ऊपर किसी भी वाहन के रुकने पर प्रतिबंध लगाया था. हाइकोर्ट ने टिप्पणी की थी कि देश में यह पहला ऐसा शहर है, जहां ओवरब्रिज पर सवारियों को उतारा व चढ़ाया जाता है. इसलिए इस पर तत्काल रोक लगायी जाये. हाइकोर्ट के आदेश के बाद ट्रैफिक पुलिस ने कुछ दिनों तक यहां ओवरब्रिज पर वाहनों के रुकने पर रोक लगा दी, परंतु अब यथा स्थिति बहाल हो गयी है. कचहरी से धुर्वा जानेवाले ऑटो यहां रोक कर सवारियों को न केवल उतारते-चढ़ाते हैं, बल्कि सवारियों का इंतजार भी करते हैं. आम लोग परेशान ओवर ब्रिज पर ऑटो चालकों द्वारा वाहन रोक कर सवारी उठाने से हर समय यहां जाम की स्थिति बनी रहती है. ऑटो खड़ा रहने से यहां की सड़क संकरी हो जाती है. यहां ट्रैफिक पुलिस तैनात रहती है, लेकिन ऑटो चालकों की मनमानी को नहीं रोक पाते. इसी तरह की स्थिति ओवरब्रिज के नीचे आर्मी बहाली ऑफिस के सामने भी है. यहां भी ऑटो चालक बीच सड़क पर वाहन को रोक कर सवारी उठाते व उतारते हैं.
BREAKING NEWS
अब भी ओवरब्रिज पर रुकते हैं ऑटो
हाइकोर्ट के आदेश का उल्लंघन तसवीर सुनील गुप्ता की रांची: राजधानी के ऑटो चालक हाइकोर्ट के आदेश को भी नहीं मानते. राजधानी की सड़कों पर ऑटोचालकों की मनमानी जारी है. जहां मन करता है ये अपना स्टॉपेज खुद तय करते हैं. हाइकोर्ट ने वर्ष 2008 में ओवरब्रिज के ऊपर किसी भी वाहन के रुकने पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement