19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के यूरेनियम से आइएस ने बनाया एटम बम!

लंदन. इराक के मोसूल विश्वविद्यालय से 40 किलो यूरेनियम चोरी के मद्देनजर जिहादी संगठन इसलामिक स्टेट (आइएस) के पास एक खतरनाक बम होने का अंदेशा जताया गया है. डेली मेल के मुताबिक, आतंकियों ने खतरनाक उपकरण होने का दावा सोशल मीडिया पर किया है. एक ने तो यहां तक कहा, वह इससे लंदन में कहर […]

लंदन. इराक के मोसूल विश्वविद्यालय से 40 किलो यूरेनियम चोरी के मद्देनजर जिहादी संगठन इसलामिक स्टेट (आइएस) के पास एक खतरनाक बम होने का अंदेशा जताया गया है. डेली मेल के मुताबिक, आतंकियों ने खतरनाक उपकरण होने का दावा सोशल मीडिया पर किया है. एक ने तो यहां तक कहा, वह इससे लंदन में कहर बरपायेंगे. विश्वविद्यालय से चार माह पहले रेडियोधर्मी रसायन की चोरी हो गयी थी. पश्चिमी देशों को धमकी देनेवालों में से एक ब्रिटिश विस्फोटक विशेषज्ञ हुमायूं तारिक है, जो ब्रिटेन स्थित अपने घर से 2012 में मध्य पूर्व भाग गया था. मुसलिम-अल-ब्रिटानी उपनाम का प्रयोग करते उसने ट्वीट किया, आइएस के पास खतरनाक बम है. हमें मोसूल विश्वविद्यालय से कुछ रेडियोधर्मी पदार्थ मिला था. अन्य जिहादियों ने भी एक विध्वंसकारी बम बना लेने का दावा किया.तो बढ़ेंगी चिंताएं इस दावे से इराक, सीरिया में आइएस से लड़ रहे सुरक्षा बलों की चिंताएं बढ़ेंगी. संयुक्त राष्ट्र में इराक के राजदूत मोहम्मद अली अलहाकिम ने महासचिव बान की-मून से कहा कि आतंकी समूहों ने राज्य के नियंत्रण से बाहर से नाभिकीय पदार्थ को कब्जे में लिया. यदि जिहादियों का बम होने का दावा सच है तो वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका व साथियों की जंग में दिक्कत आ सकती हैं. इस बम से व्यापक जनसंहार संभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें