18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को दिया जायेगा मुआवजा : डीसी

उपायुक्त ने किसानों से जानकारी लीजांच कराने का आश्वासन दियाकुडू. राष्ट्रीय कृषि बागवानी मिशन के तहत अभिषेक नस्ल का धान के उत्पादन में हुई गड़बड़ी, धान मे बालियां नहीं आने की सूचना के बाद उपायुक्त राजीव रंजन सोमवार को कोलिसिमरी गांव पहुंचे. खेतों में जाकर खेतों में लगे धान को देखा. किसानों से पूरी जानकारी […]

उपायुक्त ने किसानों से जानकारी लीजांच कराने का आश्वासन दियाकुडू. राष्ट्रीय कृषि बागवानी मिशन के तहत अभिषेक नस्ल का धान के उत्पादन में हुई गड़बड़ी, धान मे बालियां नहीं आने की सूचना के बाद उपायुक्त राजीव रंजन सोमवार को कोलिसिमरी गांव पहुंचे. खेतों में जाकर खेतों में लगे धान को देखा. किसानों से पूरी जानकारी ली. किसानों ने उपायुक्त को बताया कि राष्ट्रीय कृषि बागवानी मिशन के तहत कुडू से 15-15 किग्रा लगभग पचास किसानों को अभिषेक नस्ल का धान दिया गया था एवं श्री विधि के द्वारा बीटीएम, एसएमएस के दिशा-निर्देशों के अनुसार धान की बोआई की गयी थी. समय-समय पर सिंचाई एवं कीटनाशकों का इस्तेमाल किया गया. लेकिन जब धान फसल में बालियां आने का समय आया तो आधे से ज्यादा स्थानों पर बालियां नहीं आयी. जहां आयी वहां पर धान पुष्ट नहीं आया. इससे किसानों को दोहरा मार पड़ा. किसानों को उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि मुआवजा दिया जायेगा. मामले की उच्च स्तरीय जांच करायी जायेगी. दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी महेश भगत, जिला कृषि पदाधिकारी ओमप्रकाश कुमार, कुडू बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव, सीओ छवि बाला बारला, मुखिया मुनी भगत समेत अन्य किसान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें