चार बूथ बदल दिये गये हैंबुजुर्गों के लिए विशेष सुविधा इटकी: प्रखंड क्षेत्र के 34 बूथों पर दो दिसंबर को 32934 मतदाता मतदान करेंगे. प्रशासन की ओर से इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है. इस क्षेत्र में 13 बूथ संवेदनशील, 8 अति संवेदनशील व 13 सामान्य बूथ हैं. बीडीओ नित निखिल सुरीन ने बताया कि प्रखंड में 16,987 पुरुष व 15,947 महिला मतदाता हैं. कलस्टर के रूप में बिंधानी, मकुंदा, संत एग्नेस, कुरगी के इक्कीस पड़हा व इटकी के बालिका उच्च विद्यालय को रखा गया है. इन कलस्टरों में देर शाम तक पोलिंग व पुलिस पार्टी पहुंच गयी है. संत एग्नेस मध्य विद्यालय 247 को आदर्श बूथ बनाया गया है, जहां बुजुगार्ें के बैठने की सुविधा के अलावा उन्हेंचाय-पानी दी जायेगी. उनका स्वागत फूल देकर किया जायेगा. प्रात: 7 बजे से अपराह्न तीन बजे तक वोट दिये जायेंगे. जहां लंबी कतारे होंगी, वहां बाद तक भी वोट दिया जायेगा. प्रखंड क्षेत्र के चार बूथों को इस बार बदल दिया गया है. बूथ सं 253 इटकी वाचनालय को बदल कर गजेंद्र विद्यालय, बूथ 268 सामुदायिक भवन सौका की जगह प्राथमिक विद्यालय सौका, बूथ 266 सामुदायिक भवन मल्टी की जगह पर प्राथमिक विद्यालय मल्टी में बूथ बनाया गया है. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अनिल टोप्पो द्वारा सोमवार को बेरियर लगा कर दिन भर साहेब मोड़ के निकट वाहनों की जांच की गयी. मांडर विधानसभा क्षेत्र के 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मंगलवार को इवीएम में बंद हो जायेगा.
BREAKING NEWS
इटकी प्रखंड : 34 बूथों पर 32934 मतदाता करेंगे मतदान
चार बूथ बदल दिये गये हैंबुजुर्गों के लिए विशेष सुविधा इटकी: प्रखंड क्षेत्र के 34 बूथों पर दो दिसंबर को 32934 मतदाता मतदान करेंगे. प्रशासन की ओर से इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है. इस क्षेत्र में 13 बूथ संवेदनशील, 8 अति संवेदनशील व 13 सामान्य बूथ हैं. बीडीओ नित निखिल सुरीन ने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement