हजारीबाग: सदर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार चौक के पास रविवार को दिन-दहाड़े दुकानदार संदीप कुमार जायसवाल (20) की हत्या कर दी गयी. बड़ा बाजार निवासी उमेश प्रसाद जायसवाल के पुत्र संदीप की चौक के पास ही पान की गुमटी है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना रविवार दोपहर 2.30 बजे की है.
संदीप अपनी दुकान के पास खड़ा था. पड़ोसी रिजवान उर्फ रिजू नामक युवक से उसकी किसी बात को लेकर बक-झक हुई. रिजू ने जूता बनाने व चमड़ा छीलने में इस्तेमाल होनेवाला चाकू संदीप की छाती में घोंप दिया. संदीप की घटनास्थल पर ही इसकी मौत हो गयी. आरोपी रिजू वहां से भाग निकला. घटना के बाद से शहर में तनाव है. पुलिस देर शाम तक शांति बहाल करने में जुटी थी. देर शाम तक मामला दर्ज नहीं हो पाया था.
बड़ा बाजार झंडा चौक जाम किया : संदीप की हत्या की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग सड़क पर उतर आये. देखते-ही देखते शहर के अधिकांश दुकानें बंद हो गयी. हत्यारा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सैकड़ों लोग सदर अस्पताल से लेकर बड़ा बाजार चौक तक विरोध प्रदर्शन किया.
बड़ा बाजार झंडा चौक जाम कर दिया.
पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए झंडा चौक व अन्य स्थानों पर हल्का बल भी प्रयोग किया. एसपी अखिलेश झा भी घटनास्थल पर पहुंचे. संदीप के परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली. उपस्थित लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की. हत्यारा को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. घटना के संबंध में चर्चा है कि दो-तीन दिन पहले संदीप के बड़े भाई और आरोपी रिजवान के बीच विवाद हुआ था.
हाल ही में जेल से छूटा है रिजवान
पुलिस के मुताबिक, हत्या का आरोपी रिजवान उर्फ रिजू एक माह पहले ही जेल से बाहर आया है. एक साल पहले उसने सरदार चौक निवासी सद्दाम को भी गोली मारी थी. इलाज के दौरान सद्दाम की मौत हो गयी थी.
‘‘संदीप की हत्या के आरोपी रिजवान को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. लोग शांति बनायें रखें. पुलिस अपना काम कर रही है. अखिलेश झा, एसपी