खूंटी: मुरहू थाना क्षेत्र के खूंटी-तोरपा पथ पर बिचना पुल पर हुई दुर्घटना में कार में सवार डोरंडा स्थित केनरा बैंक के अधिकारी हिटलर जूलियस मिंज की मौत हो गयी. घटना में कार में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए स्टेशन रोड स्थित गुरुनानक अस्पताल में भरती कराया गया है. डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर बतायी है.
जानकारी के अनुसार हिटलर जूलियस मिंज डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित साउथ ऑफिस पाड़ा के रहनेवाले हैं. वह शनिवार की रात करीब नौ बजे एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपनी कार से सिमडेगा से अपने घर रांची लौट रहे थे. खबर है कि वह कार खुद चला रहे थे. जबकि उनके साथ कार में एक अन्य व्यक्ति बैठा हुआ था. कार जैसे ही बिचना पुल के पास पहुंची. हिटलर जूलियस मिंज ने कार पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार अनियंत्रित होकर पुल के रेलिंग पर ठोकर मारते हुए पलट गयी. इस घटना में कार में सवार दोनों व्यक्ति घायल हो गये.
घटना की सूचना मिलने के कुछ देर बाद पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने आरंभिक जांच के बाद हिटलर जूलियस मिंज को मृत घोषित कर दिया. इसके साथ ही दूसरे घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए गुरुनानक अस्पताल ले जाया गया. शव का पोस्टमार्टम रविवार को खूंटी सदर अस्पताल में किया गया. सूचना मिलने के बाद रविवार को हिटलर जूलियस मिंज के परिजन और अन्य बैंक कर्मी रविवार को अस्पताल पहुंचे. अस्पताल प्रबंधन ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया.