17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनन विद्या में वार्षिकोत्सव का समापन

फोटो—विमलदेव- आज बंद रहेगा विद्यालय लाइफ रिपोर्टर @ रांचीबूटी मोड़ स्थित मनन विद्या मंदिर स्कूल के वार्षिकोत्सव का समापन रविवार को हुआ. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगों का मन मोह लिया. बच्चों ने कश्मीर, पश्चिम बंगाल, केरल और मराठी गीत पर नृत्य किया. म्यूजिकल बैंड ने लोगों को झुमाया. प्राचार्य जयालक्ष्मी ने कहा […]

फोटो—विमलदेव- आज बंद रहेगा विद्यालय लाइफ रिपोर्टर @ रांचीबूटी मोड़ स्थित मनन विद्या मंदिर स्कूल के वार्षिकोत्सव का समापन रविवार को हुआ. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगों का मन मोह लिया. बच्चों ने कश्मीर, पश्चिम बंगाल, केरल और मराठी गीत पर नृत्य किया. म्यूजिकल बैंड ने लोगों को झुमाया. प्राचार्य जयालक्ष्मी ने कहा कि सभी विद्यार्थी प्रतिभा के धनी थे. शिक्षा के अलावा बच्चों को प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है, इसलिए कार्यक्रम में बच्चों को भाग लेना चाहिए. तीसरी कक्षा के छात्र विशेष घोष ने राम प्रसाद बिस्मिल के चरित्र एवं बलिदान को नाट्य रूप में पेश किया. दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के बाद सोमवार को स्कूल बंद रहेगा. कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा कुमारी और भावना झा ने किया. हेड गर्ल अंकिता तिर्की ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर चेरमैन मनरखन महतो, राजेंद्र प्रसाद, वीरेंद्रनाथ ओथार, निदेशक मनोज कुमार महतो, उप प्राचार्य रेखा नायडू आदि मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें