आइएसआइ ने रची थी साजिशश्रीलंकाई नागरिक ने किया खुलासा-‘वैडिंग हॉल’ : हमले की साजिश का कोड-‘कुक्स’ : हमला करनेवाले आतंकियों का कोडएजेंसियां, नयी दिल्लीचेन्नई में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हमले की आतंकी साजिश को ‘वैडिंग हॉल’ कोड नाम दिया गया था. इसे अंजाम देनेवाले आतंकवादियों का कोड ‘कुक्स’ था. मालदीव के रास्ते इन्हें भारत में भेजने की साजिश थी. चेन्नई के पूनामल्ली में विशेष एनआइए जज के 23 पन्नों के अदालती आदेश में इस नाकाम साजिश का ब्योरा था.आधिकारिक सूत्रों ने यहां कहा कि अदालती आदेश के साथ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) जल्द से जल्द श्रीलंका जाने का प्रयास करेगी. इस संबंध में एक प्रस्ताव दो महीने से अधिक समय से गृह और विदेश मंत्रालय में पड़ा है. दक्षिण भारत में आतंकवादी हमले करने की आइएसआइ की कथित साजिश का खुलासा श्रीलंकाई नागरिक शाकिर हुसैन ने किया था. उसे इस साजिश मंे शामिल होने के चलते 28 नवंबर को पांच साल कैद की सजा सुनायी गयी.पाकिस्तानी राजनयिक को श्रीलंका ने वापस भेजाहुसैन ने श्रीलंका में पाकिस्तान के तत्कालीन राजनयिक आमिर जुबैर सिद्दीकी की भूमिका भी बयां की, जिन्हें उस समय से उनके देश वापस भेज दिया गया. आदेश में सिद्दीकी का नाम भारत के खिलाफ जंग छेड़ने के मामले में और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की अनेक धाराओं के तहत भी आरोपी के तौर पर दर्ज है. हुसैन ने श्रीलंका में पदस्थ अनेक पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ अपनी मुलाकात के अलावा बैंकॉक में दो आत्मघाती हमलावरों से भी मुलाकात का ब्योरा दिया था.
BREAKING NEWS
अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हमले की थी साजिश
आइएसआइ ने रची थी साजिशश्रीलंकाई नागरिक ने किया खुलासा-‘वैडिंग हॉल’ : हमले की साजिश का कोड-‘कुक्स’ : हमला करनेवाले आतंकियों का कोडएजेंसियां, नयी दिल्लीचेन्नई में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हमले की आतंकी साजिश को ‘वैडिंग हॉल’ कोड नाम दिया गया था. इसे अंजाम देनेवाले आतंकवादियों का कोड ‘कुक्स’ था. मालदीव के रास्ते इन्हें भारत में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement