रांची : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने मिल कर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है. भाकपा के राज्य परिषद के सहायक सचिव केडी सिंह और माकपा राज्य कमेटी के सदस्य रामचंद्र ठाकुर की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार, लूट और सांप्रदायिकता के खिलाफ दोनों वामपंथी दलों ने झारखंड के जन सरोकार के मुद्दों के लिए संघर्ष करने का निर्णय लिया है. नेताद्वय ने कहा है कि राज्य के बहरागोड़ा में दोनों दलों के बीच दोस्ताना संघर्ष हो रहा है, जबकि भाकपा के 24 सीटों और माकपा 11 सीटों पर संयुक्त रूप से चुनाव लड़ रही है. दोनों नेताओं ने कहा है कि अन्य वाम दलों से भी साथ चुनाव लड़ने को लेकर बातचीत की जा रही है. वामपंथी एकता के प्रयास भी दलों की ओर से किये जा रहे हैं.
भाकपा और माकपा मिल कर लड़ेंगे चुनाव
रांची : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने मिल कर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है. भाकपा के राज्य परिषद के सहायक सचिव केडी सिंह और माकपा राज्य कमेटी के सदस्य रामचंद्र ठाकुर की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार, लूट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement