एजेंसियां, काहिरामिस्र के पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को शनिवार को देश की एक अदालत ने 2011 की क्रांति के दौरान सैकड़ों विरोध प्रदर्शनकारियों की हत्या के आरोपों से बरी कर दिया. 2011 में हुई क्रांति की वजह से 30 सालों तक मिस्र पर राज करने के बाद मुबारक सत्ता से बाहर हो गये थे. न्यायमूर्ति महमूद कमेल अल राशिदी ने साथ ही मुबारक को इस्राइल को गैस के निर्यात करने से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों से भी बरी कर दिया. अदालत ने मुबारक के सात पूर्व सुरक्षा कमांडरों को भी 2011 की क्रांति के दौरान सरकारी विरोधी प्रदर्शनकारियों की हत्या में ‘निर्दोष’ करार दिया. इन कमांडरों में मिस्र के पूर्व गृह मंत्री हबीब अल अदली शामिल हैं. मुबारक के दोनों बेटों को भी भ्रष्टाचार के सभी आरोपों से बरी कर दिया गया. मुबारक और इन सभी लोगों को जून 2012 में दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनायी गयी थी. मुबारक इसके बाद अपील जीत गये और 2013 में दोबारा सुनवाई शुरू हुई. पूर्व राष्ट्रपति सार्वजनिक धनराशि के गबन के लिए तीन साल की अलग सजा काट रहे हैं. वह इस समय काहिरा के बाहरी इलाके में स्थित एक सैन्य अस्पताल में अपनी सजा काट रहे हैं.
BREAKING NEWS
मुबारक और उनके कमांडर बरी
एजेंसियां, काहिरामिस्र के पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को शनिवार को देश की एक अदालत ने 2011 की क्रांति के दौरान सैकड़ों विरोध प्रदर्शनकारियों की हत्या के आरोपों से बरी कर दिया. 2011 में हुई क्रांति की वजह से 30 सालों तक मिस्र पर राज करने के बाद मुबारक सत्ता से बाहर हो गये थे. न्यायमूर्ति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement