पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेलरांची. छेड़खानी का विरोध करने पर युवती के साथ मारपीट करने और मोबाइल छीनने के आरोपी मनीष रंजन को सदर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वह लटमा का रहनेवाला है और वर्तमान में ओरमांझी थाना स्थित एक कार की शोरूम के काम करता था. उसके खिलाफ पीडि़त युवती की लिखित शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार युवती ओरमांझी की रहनेवाली है. वह गत शुक्रवार को कहीं जा रही थी, इसी दौरान मनीष रंजन ने युवती को पीएचइडी चौक पर रोक कर उसके साथ छेड़छाड़ की. जब युवती ने इसका विरोध किया, तब मनीष ने युवती को पीट कर घायल कर दिया और बाद में धक्का देकर गिरा दिया. घटना के बाद मनीष ने युवती का मोबाइल भी छीन लिया था. इधर जेल जाने से पहले मनीष रंजन ने बताया कि युवती भी पहले शोरूम में उसके साथ काम करती थी, लेकिन उसने काम छोड़ दिया था. मनीष रंजन ने बताया कि युवती ने उससे 20 हजार रुपये उधार लिये थे. इन पैसों से युवती ने एक मोबाइल खरीद ली थी. युवती रुपये लौटाने को तैयार नहीं थी. जब पीएचइडी चौक पर मनीष रंजन की मुलाकात युवती से हुई, तब मनीष युवती के हाथ से मोबाइल छीनने लगा. इसी में युवती गिर कर घायल हो गयी.
BREAKING NEWS
युवती के साथ मारपीट करने के आरोपी को जेल
पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेलरांची. छेड़खानी का विरोध करने पर युवती के साथ मारपीट करने और मोबाइल छीनने के आरोपी मनीष रंजन को सदर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वह लटमा का रहनेवाला है और वर्तमान में ओरमांझी थाना स्थित एक कार की शोरूम के काम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement