23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिकता के आधार पर सरकार करेगी बकाये छात्रवृति का भुगतान

दो वर्षों से नहीं हो रहा है बकाये का भुगतान1.25 लाख से अधिक स्टूडेंट्स छात्रवृत्ति से वंचित वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर बकाया छात्रवृत्ति राशि का भुगतान करने का निर्णय लिया है. 2013-14 से राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं को पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का भुगतान नहीं […]

दो वर्षों से नहीं हो रहा है बकाये का भुगतान1.25 लाख से अधिक स्टूडेंट्स छात्रवृत्ति से वंचित वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर बकाया छात्रवृत्ति राशि का भुगतान करने का निर्णय लिया है. 2013-14 से राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं को पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का भुगतान नहीं किया गया है. सरकार की ओर से छात्रवृत्ति के तहत शिक्षण शुल्क, रखरखाव खर्च (अनुरक्षण राशि) का भुगतान पैसे के अभाव के चलते नहीं किया जा रहा है. छात्रवृत्ति नहीं मिलने से 1.25 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति का भुगतान पिछले दो वर्षों से नहीं हो पा रहा है. इससे उनके शैक्षणिक सत्र में भी बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं. कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव संत कुमार वर्मा ने बकाये का भुगतान करने के बाबत कहा है कि इस वित्तीय वर्ष में कुछ बैकलॉग क्लियर किये जायेंगे. पोस्ट मैट्रिक योजना के अधीन एसटी, एससी और ओबीसी के छात्र-छात्रों के स्वीकृत आवेदनों के विरुद्ध यह राशि दी जायेगी. सरकार ने यह भी तय किया है कि आनेवाले दिनों में बजट के अनुरूप ही छात्रवृत्ति से संबंधित आवेदन लिये जायेंगे और उसे स्वीकृत किया जायेगा. किसे दी जायेगी प्राथमिकतासरकार ने केंद्रीय संस्थान, राजकीय संस्थान, संबद्धता प्राप्त कालेजों, निजी संस्थानों, डीम्ड विश्वविद्यालय को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है. झारखंड में अवस्थित केंद्रीय संस्थान, राजकीय संस्थान, संबद्धता प्राप्त कॉलेज, राज्य में चल रहे डीम्ड विश्वविद्यालय, राज्य के विद्यालय से संबद्ध कॉलेज, संस्थान, झारखंड के मान्यता प्राप्त निजी संस्थान, कॉलेज (डिग्री, डिप्लोमा अथवा इंटरमीडिएट स्तर) को बकाये की राशि पहले दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें