फोटो सिटी में केजीवीके नाम सेओरमांझी के जीराबार गांव का किया दौरासंवाददाता, रांची इंटरनेशनल फाइनांस कॉरपोरेशन, आइएफसी, वाशिंगटन तथा वर्ल्ड बैंक के अधिकारियों का दल केजीवीके के सहयोग से गांवों का दौरा कर अध्ययन करेगा. इसके उपरांत उक्त संस्थाओं के अधिकारी इस मॉडल को अफ्रीका के कई देशोंं के गांवों के विकास के लिए अपनायेंगे. यह जानकारी केजीवीके के वाइस प्रेसिडेंड बृजकिशोर झवर ने दी. उन्होंने शनिवार को ओरमांझी प्रखंड के जीराबार गांव का दौरा किया व यहां के विकास कार्यों की जानकारी ली़ उन्होंने इस गांव की खेती के तरीके, स्वास्थ्य, स्वच्छता व शिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्यों की जानकारी ली़. उन्होंने कहा कि जीराबार गांव के ग्रामीणों ने जो तरक्की की है, वह दूसरे गांवों के लिए अनुकरणीय है़ ग्राम स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता समिति के बिरसा उरांव, सरिता देवी व विनिता देवी ने बताया कि यहां के 130 घरों में से 110 घरों में शुद्ध पेयजल मुहैया करायी जाती है़ संस्थागत प्रसव, टीकाकरण 100 फीसदी होता है. एनीमिया, मलेरिया, डायरिया व मौसमी बीमारियों को लेकर किये जानेवाले स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि केजीवीके के तत्वावधान में जलछाजन योजना का लाभ उन्हें मिला है़ तालाब व कुएं के निर्माण से सिंचाई की सुविधा बढ़ी है. ग्रामीणों ने बताया कि किचन गार्डेन की तकनीकी जानकारी केजीवीके से लेकर कई ग्रामीण अपने घर से बहनेवाले पानी का उपयोग सब्जियों की खेती में कर रहे हैं़
BREAKING NEWS
जीराबार गांव की तरक्की अनुकरणीय : बृजकिशोर झवर
फोटो सिटी में केजीवीके नाम सेओरमांझी के जीराबार गांव का किया दौरासंवाददाता, रांची इंटरनेशनल फाइनांस कॉरपोरेशन, आइएफसी, वाशिंगटन तथा वर्ल्ड बैंक के अधिकारियों का दल केजीवीके के सहयोग से गांवों का दौरा कर अध्ययन करेगा. इसके उपरांत उक्त संस्थाओं के अधिकारी इस मॉडल को अफ्रीका के कई देशोंं के गांवों के विकास के लिए अपनायेंगे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement