फोटो….राज कौशिक…देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीजिला स्कूल सभागार में कुमार नृपेंद्र नाथ शाहदेव की जयंती शनिवार को भारत स्काउट एंड गाइड झारखंड राज्य द्वारा मनायी गयी. मौके रांची के 77 स्कूलों के स्काउट व गाइड की यूनिट ने हिस्सा लिया. बतौर मुख्य अतिथि रांची जिला के डीइओ शिवचरण मरांडी उपस्थित थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला स्कूल के प्राचार्य बेनी दयाल मंडल उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जला कर किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में संत अन्ना स्कूल, मांडर के स्काउट एंड गाइट की यूनिट ने मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद इसी यूनिट द्वारा मार्च पास्ट भी किया गया. विभिन्न स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. कार्यक्रम की जानकारी स्काउटिंग के पूर्व राज्य सचिव डॉ श्रीमोहन सिंह ने दिया. धन्यवाद ज्ञापन फुलकेरिया एक्का ने किया. मौके पर डॉ दिव्या सिंह, सिस्टर लीली , कुमार अनूपंेद्र नाथ शाहदेव उपस्थित थे. इन स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया कुमार एनएन शाहदेव की जयंती में उर्सुलाइन कान्वेंट, संत अन्ना, जिला स्कूल, बालकृष्णा प्लस टू स्कूल, मारवाड़ी स्कूल, भवानी शंकर हाईस्कूल ठाकुरगांव, डीएवी बूंडू व संत मार्गेट के बच्चों ने हिस्सा लिया. कौन थे कुमार एनएन शाहदेवकुमार नृपेंद्र नाथ शाहदेव साल 1947 में फ्रांस में आयोजित छठे विश्व स्काउटिंग जंबूरी के कप्तान थे. अविभाजित भारत से इस टीम ने हिस्सा लिया था. दुनिया भर से आयी स्काउटिंग यूनिट में कुमार एनएन शाहदेव की टीम को दूसरा स्थान मिला था. इसी वर्ल्ड जंबूरी के बाद इन्हें स्काउटिंग का सर्वश्रेष्ठ सम्मान बुशमैन थॉग मिला. यह सम्मान उन्हें किंग जार्ज 6 व क्वीन मैरी के हाथों मिला था.
BREAKING NEWS
स्काउट एंड गाइड ने मनायी एनएन शाहदेव की जयंती
फोटो….राज कौशिक…देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीजिला स्कूल सभागार में कुमार नृपेंद्र नाथ शाहदेव की जयंती शनिवार को भारत स्काउट एंड गाइड झारखंड राज्य द्वारा मनायी गयी. मौके रांची के 77 स्कूलों के स्काउट व गाइड की यूनिट ने हिस्सा लिया. बतौर मुख्य अतिथि रांची जिला के डीइओ शिवचरण मरांडी उपस्थित थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement