एजेंसियां, वडोदराखराब आर्थिक हालात के कारण फेसबुक पर जिस्म बेचने का इश्तिहार देने वाली वडोदरा की लड़की की मदद के लिए कई लोग सामने आये हैं. मीडिया में उसके बारे में खबर आने के बाद चांदनी राजगौर नाम की इस लड़की को कई संगठनों और लोगों ने मदद की पेशकश की है.वडोदरा के विधायक राजेंद्र त्रिवेदी ने शुक्र वार को चांदनी के घर जाकर उसे 25000 रु पयों की मदद दी. साथ ही, वरिष्ठ नागरिकों की एक संस्था ने भी उसे आर्थिक मदद दी है और खाने-पीने के सामान व कंबल भी दिया है.यह है मामलाचांदनी अपने मां-पिता की तबीयत खराब होने के कारण वह काम भी नहीं कर पा रही थी. तंग आकर उसने फेसबुक पर अपने जिस्म का सौदा करने का इश्तिहार दे डाला. फेसबुक पोस्ट पर लिखा गया है, चांदनी बिकाऊ है अपने मां-बाप के लिए. मां लकवे के कारण असहाय है और पिता का पैर टूट गया है. घर चलाने के लिए एक ही रास्ता बचा है – खुद को बेच देना. तो संपर्क कीजिए… चांदनी बिकाऊ है – 73़़़़़़़़. यह पूछे जाने पर कि वह ऐसा क्यों कर रही है, इस मॉडल ने कहा, मैं बड़े मुश्किल दौर से गुजर रही हूं. जब भी मैं किसी के पास मदद मांगने गयी तो लोगों ने मुझसे मेरे जिस्म को लेकर बातचीत करनी शुरू कर दी. ऐसे में अब कोई और चारा न देख मैंने अपनी इज्जत पर बाजी खेली है.
BREAKING NEWS
फेसबुक पर जिस्म की पेशकश करनेवाली को मिली आर्थिक मदद
एजेंसियां, वडोदराखराब आर्थिक हालात के कारण फेसबुक पर जिस्म बेचने का इश्तिहार देने वाली वडोदरा की लड़की की मदद के लिए कई लोग सामने आये हैं. मीडिया में उसके बारे में खबर आने के बाद चांदनी राजगौर नाम की इस लड़की को कई संगठनों और लोगों ने मदद की पेशकश की है.वडोदरा के विधायक राजेंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement