रांची: रिम्स के आर्थो वार्ड में भरती मरीज परमानंद यादव का वार्ड के ही मरीज दीपक घोष ने ब्लेड से गला रेत दिया. इस घटना में परमानंद के गले में बड़ा जख्म हो गया. उसके गले में तीन टांका लगाया गया है.
गला रेतनेवाले मरीज दीपक को बरियातू थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. परमानंद का पहले से पैर टूटा हुआ है और वह हड्डी विभाग में अपना इलाज करा रहा है. गला रेतनेवाले मरीज का भी पैर टूटा हुआ है, वह भी अस्पताल में भरती है. गिरफ्तार दीपक घोष जामताड़ा के नाला थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर चौक का निवासी है. बरियातू पुलिस के अनुसार परमानंद यादव पूर्व डीजीपी सह सांसद बी डी राम का कुक है.
त्न ब्लेड से घायल किया : रांची. पंडरा ओपी के पंचशील नगर में छोटे से विवाद में किशोर गंज निवासी प्रवीण कुमार शर्मा ने अपने मित्र विवेक शर्मा उर्फ डब्बू के गरदन व हाथ पर ब्लेड से हमला किया. जख्मी विवेक शर्मा को इटकी रोड स्थित सिटी अस्पताल में भरती कराया गया है. इधर हमला करने वाले प्रवीण कुमार शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.