फैक्टर नाइन दवा के लिए दिन भर भटकते रहे परिजन संवाददाता, रांचीरिम्स के शिशु विभाग में हिमोफिलिया का मरीज मनदीप पाल (नौ वर्षीय) रिम्स की अव्यवस्था के कारण मौत से लड़ाई लड़ रहा है. बच्चा का ब्रेन हीमोरेज हुआ है. उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भरती कराया गया, लेकिन चिकित्सक की सलाह के बावजूद उसे फैक्टर नाइन नहीं मिल पा रही है. परिजनों का कहना है कि वार्ड में कार्यरत नर्स परची नहीं दे रही है, जिससे उसे फैक्टर नहीं मिला है. बच्चा को होश नहीं आया है और उसकी स्थिति बिगड़ती जा रही है. उसका इलाज डॉ अमर वर्मा की देखरेख में चल रहा है.एक साल पहले भी हुआ ब्रेन हीमोरेज परिजनों ने बताया कि एक साल पहले भी बच्चा को ब्रेन हीमोरेज हुआ था. उस समय भी उसे फैक्टर नाइन दवा चढ़ायी गयी थी. समय पर इलाज शुरू हो जाने से उसे बचाया गया था, लेकिन इस बार उसे दवा नहीं मिल रही है. फैक्टर उपलब्ध है. मांगपत्र मिलने पर अवश्य उपलब्ध कराया जाता है. इस मामले की जानकारी नहीं है. डॉ एसके चौधरी, निदेशक रिम्स
BREAKING NEWS
हिमोफिलिया मरीज को नहीं मिली दवा
फैक्टर नाइन दवा के लिए दिन भर भटकते रहे परिजन संवाददाता, रांचीरिम्स के शिशु विभाग में हिमोफिलिया का मरीज मनदीप पाल (नौ वर्षीय) रिम्स की अव्यवस्था के कारण मौत से लड़ाई लड़ रहा है. बच्चा का ब्रेन हीमोरेज हुआ है. उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भरती कराया गया, लेकिन चिकित्सक की सलाह के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement