रांची : स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल वीरा की नन्ही कलाकार हर्षिता ओझा शनिवार को गो एयरवेज के विमान से रांची पहुंची. वह अपनी नानी से मिलने आयी है. एयरपोर्ट पर हर्षिता के पिता संजय ओझा ने बताया कि हर्षिता को अभिनय में बहुत रुचि है.
स्टार प्लस में वीरा सीरियल के ऑडिशन में उसका चयन हुआ. हर्षिता कहती है कि उसे अभिनय करने में बहुत मजा आता है. वह अभी मुंबई में चिल्ड्रेन एकेडमी में पहली कक्षा में पढ़ती है. वह डॉक्टर बन कर लोगों की सेवा करना चाहती है.
हर्षिता को देख कर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में उपस्थित बच्चे और उनके अभिभावक काफी उत्साहित थे. लोगों ने हर्षिता के साथ फोटो भी खिंचवायी.