हूल दिवस पर भोगनाडीह में कार्यक्रम आज, शामिल होंगे झामुमो व कांग्रेस नेता
रांची : हूल दिवस के मौके पर रविवार को भोगनाडीह में कांग्रेस और झामुमो के आला नेता आमने-सामने होंगे. हूल क्रांति दिवस के मौके पर सिदो-कान्हू को श्रद्धांजलि देने केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, कांग्रेस के प्रभारी बीके हरि प्रसाद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत जायेंगे.
वहीं झामुमो की ओर से भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन और अन्य पार्टी नेता भी जुटेंगे और सिदो-कान्हू को श्रद्धांजलि देंगे. बताया गया कि भोगनाडीह में झामुमो के मशाल जुलूस के बाद आमसभा है. इसके ठीक बाद कांग्रेस का भी कार्यक्रम है. कार्यक्रम के बाद कांग्रेस व झामुमो नेताओं के बीच बातचीत हो सकती है.