संवाददाता, रांचीरिम्स के आर्थों वार्ड में भरती मरीज परमानंद यादव का वार्ड के ही मरीज दीपक घोष ने ब्लेड से गला रेत दिया. इस घटना में परमानंद के गले में बड़ा जख्म हो गया. उसके गले में तीन टांका लगाया गया है. गला रेतनेवाले मरीज दीपक को बरियातू थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. परमानंद का पहले से पैर टूटा हुआ है और वह हड्डी विभाग में अपना इलाज करा रहा है. गला रेतनेवाले मरीज का भी पैर टूटा हुआ है, वह भी अस्पताल में भरती है. गिरफ्तार दीपक घोष जामताड़ा के नाला थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर चौक का निवासी है. बरियातू पुलिस के अनुसार परमानंद यादव पूर्व डीजीपी सह सांसद बी डी राम का कुक है.क्या है मामलारिम्स के आर्थों वार्ड डी में परमानंद एवं दीपक दोनों का इलाज चल रहा है. किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था. उसी विवाद के कारण दीपक घोष ने ब्लेड से परमानंद का गला रेत दिया. घटना गुरुवार रात 12.30 बजे की है. शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़ कर आये, लेकिन गला रेतनेवाला दीपक लंगड़ाते हुए खिड़की से भाग गया. उसे रात में ही खोजने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं मिला. सुबह उसे वार्ड के आसपास घूमते देख परिजनों ने पकड़ा और उसकी धुनाई करने के बाद बरियातू पुलिस के हवाले कर दिया.
BREAKING NEWS
पूर्व डीजीपी के कुक का गला रेता, गिरफ्तार
संवाददाता, रांचीरिम्स के आर्थों वार्ड में भरती मरीज परमानंद यादव का वार्ड के ही मरीज दीपक घोष ने ब्लेड से गला रेत दिया. इस घटना में परमानंद के गले में बड़ा जख्म हो गया. उसके गले में तीन टांका लगाया गया है. गला रेतनेवाले मरीज दीपक को बरियातू थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement