एजेंसियां, न्यू यॉर्कभारत में अब महिलाएं, करियर में स्थापित होने के बाद विवाह करने और मां बनने की ओर रुख कर रही हैं, जो उनकी भावी संतान को पढ़ाई में तेज कर सकता है.शोधकर्ताओं ने एक नये शोध में पाया है कि कम उम्र में मां बनी महिलाओं की अपेक्षा देर से मां बनने वाली शिक्षित महिलाओं के बच्चे गणित और बाकी पढ़ाई में ज्यादा तेज होते हैं.कहता है अध्ययनजर्नल ऑफ रिसर्च ऑन एडोलसंस में प्रकाशित शोध में पाया गया है कि देर से मां बनने वाली माताओं की तुलना में कम उम्र में मां बनने वाली माताओं की हाइस्कूल की पढ़ाई पूरी करने और कॉलेज में दाखिला लेने की दर बेहद कम है. शोध दर्शाता है कि 19 वर्षीया अमेरिकी माताओं के बच्चों ने आमतौर पर उच्च उपलब्धियों के साथ किंडरगार्टन में प्रवेश किया.अगली पीढ़ी की उपलब्धि पर असर18 या उससे कम उम्र की माताओं के बच्चों की अपेक्षा इन माताओं के बच्चों ने आठवीं कक्षा तक गणित और बाकी पढ़ाई में अच्छे नंबर लेना जारी रखा. यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन में मनोविज्ञान की शोधकर्ता सैंड्रा टैंग ने कहा, ये नतीजे इस बात के पक्ष में दमदार सबूत देते हैं कि कम उम्र में मां बनना अगली पीढ़ी की उपलब्धि पर एक स्थायी नकारात्मक असर डालता है. प्रो पामेला डेविस-कीन के अनुसार, कम उम्र की माताओं के बच्चे कभी उन बच्चों की उपलब्धियों तक नहीं पहुंच पाते, जो अपनी पढ़ाई पूरी करने वाली माताओं से जन्मे.
BREAKING NEWS
बच्चों की पढ़ाई पर मां की उम्र का असर
एजेंसियां, न्यू यॉर्कभारत में अब महिलाएं, करियर में स्थापित होने के बाद विवाह करने और मां बनने की ओर रुख कर रही हैं, जो उनकी भावी संतान को पढ़ाई में तेज कर सकता है.शोधकर्ताओं ने एक नये शोध में पाया है कि कम उम्र में मां बनी महिलाओं की अपेक्षा देर से मां बनने वाली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement