19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले चरण में 63.35 फीसदी वोट पड़े

65.49 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया61.45 फीसदी पुरुषों ने डाले मत वर्ष 2009 में 55.95 फीसदी मतदान हुआ थालोकसभा चुनाव में 57.84 प्रतिशत हुए थे मतदान वरीय संवाददातारांची. झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 13 सीटों पर संपन्न चुनाव में कुल 63.35 फीसदी वोट पड़े. चुनाव आयोग ने पहले चरण का वास्तविक आंकड़ा जारी […]

65.49 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया61.45 फीसदी पुरुषों ने डाले मत वर्ष 2009 में 55.95 फीसदी मतदान हुआ थालोकसभा चुनाव में 57.84 प्रतिशत हुए थे मतदान वरीय संवाददातारांची. झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 13 सीटों पर संपन्न चुनाव में कुल 63.35 फीसदी वोट पड़े. चुनाव आयोग ने पहले चरण का वास्तविक आंकड़ा जारी कर दिया है. वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार 7.4 फीसदी मतदाताओं ने अधिक मतदान किया. वर्ष 2009 में 55.95 फीसदी वोट पड़े थे. वहीं वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में 57.84 फीसदी वोट पड़े थे. यानी इस बार के विधानसभा में चुनाव में लोकसभा चुनाव की तुलना में 5.51 फीसदी वोट बढ़े हैं. महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ापहले चरण के चुनाव में महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ा है. जहां 61.45 फीसदी पुरुषों ने मतदान किया है, वहीं 65.49 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया है. 13 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 33 लाख 61 हजार 674 मतदाताओं में से 21 लाख 29 हजार 720 वोट पड़े हैं. पहले चरण में पड़े वोट विधानसभाकुल वोटरवोट पड़ेपुरुष (प्रतिशत)महिला (प्रतिशत)कुल (प्रतिशतचतरा33888118190252.5354.9753.68गुमला21311012958361.9559.6260.81बिशुनपुर21933814705667.2266.8667.05लोहरदगा21568814652067.6768.0367.93मनिका21346713081658.6364.1461.28लातेहार24195316008465.5166.8866.16पांकी24039115655361.9968.7565.12डाल्टेनगंज30688219851463.6965.8464.69विश्रामपुर27269516750558.2865.2261.43छत्तरपुर23998414202956.1862.6559.18हुसैनाबाद24825415472359.1666.1562.32गढ़वा30009220267364.4271.1067.54भवनाथपुर31093921176264.7372.0368.10कुल3361674212972061.4565.4963.35

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें