17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिजरी विधानसभा क्षेत्र

झामुमो की तसवीर है (ट्रैक पर)भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा ने चलाया जनसंपर्क रांची. भाजपा ग्रामीण अल्पसंख्यक मोरचा के जिलाध्यक्ष मो खालिक खान के नेतृत्व में गुरुवार को मोरचा के सदस्यों ने सिकिदिरी क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान मो खालिक खान ने कहा कि भाजपा ही मुसलमानों का विकास कर सकती है. […]

झामुमो की तसवीर है (ट्रैक पर)भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा ने चलाया जनसंपर्क रांची. भाजपा ग्रामीण अल्पसंख्यक मोरचा के जिलाध्यक्ष मो खालिक खान के नेतृत्व में गुरुवार को मोरचा के सदस्यों ने सिकिदिरी क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान मो खालिक खान ने कहा कि भाजपा ही मुसलमानों का विकास कर सकती है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रामकुमार पाहन को विजयी बनाने का आ ान किया. अभियान में जाकिर खान, फिरोज आलम, रूस्तम खान, सबदर आलम समेत अन्य लोग थे. अंतु का अभियान अनगड़ा में झामुमो प्रत्याशी अंतु तिर्की ने गुरुवार को नामकुम के जारेया, सरई टोली, सागोद, हुआंगहातु व सामलौंग में प्रचार अभियान चलाया. उन्होंने अनगड़ा, महेशपुर, सिरका, नवागढ़, गांधीग्राम व गेतलसूद आदि गांवों का भी दौरा किया. इस दौरान अनगड़ा में चुनाव कार्यालय का भी उदघाटन किया़ मौके पर मनोज भट्टाचार्य, करमू महतो, मधु मुंडा, अघनु महतो, रामचरण पाहन, अनूप, राजेश, एजाज शाह, अशोक संह, मधु मुंडा, नवीन नायक, बंसी प्रसाद ठाकुर, योगेश्वर महतो, शिवनारायण सिंह, रजनी देवी, रानी नाग, विमला व बसंती देवी आदि मौजूद थे. थॉमस व अमृता का जनसंपर्कखिजरी के निर्दलीय प्रत्याशी अमृता लकड़ा ने अनगड़ा, सुपा, राजाडेरा, बाहैया, तुरुप आदि गांवों का दौरा किया. अपने समर्थकों के साथ पदयात्रा कर लोगों से क्षेत्र के विकास के लिए सहयोग की अपील की़. प्रत्याशी थॉमस मुंडा ने भी धुर्वा क्षेत्र के टंकी साइड, हदसेर, बालालौंग, खरसीदाग व अन्य इलाके में जनसंपर्क अभियान चलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें