मुंगेर. पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की ओर से शुरू किये गये एक संयुक्त अभियान में सुरक्षाकर्मियों ने गुरुवार को मुंगेर जिले में माओवादियों की एक हथियार निर्माण इकाई का पता लगाते हुए वहां से अत्याधुनिक हथियारों का एक जखीरा जब्त किया. राज्य में ऐसा यह पहला मामला है. बिहार पुलिस और सीआरपीएफ के 200 से अधिक कर्मियों ने इस अभियान में हिस्सा लिया. इस दौरान जिले के धरहरा पुलिस थाने के सुगौन पहाड़ी इलाके में हथियार निर्माण इकाई से 7.65 मिलीमीटर बोर की 16 अत्याधुनिक पिस्तौलें, 70 मैगजीन के साथ ही बड़ी संख्या में बंदूक बनाने के उपकरण जब्त किये गये. मुंगेर के एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने कहा, ‘यह पहली बार है, जब नक्सलियों द्वारा संचालित एक हथियार निर्माण इकाई का भंडाफोड़ किया गया है. यह छापा गुप्तचर सूचना पर मारा गया और एएसपी (अभियान) नवीन कुमार ने इसका नेतृत्व किया. साथ ही विशेष कार्य बल के डीएसपी आलोक और सीआरपीएफ के उप कमांडेंट राजकुमार राज भी इसका हिस्सा थे.’ सिन्हा ने कहा कि यह अभियान सूर्योदय से पहले दुर्गम इलाके में चलाया गया. सुरक्षा बल किसी नक्सली को पकड़ नहीं सके, क्योंकि वे अंधेरे का लाभ उठा कर भाग गये. उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लिए एक बड़ी सफलता है, क्योंकि यह हथियार निर्माण इकाई नक्सलियों को हथियारों की अबाध आपूर्ति मुहैया करा सकती थी. यह पुलिस के लिए खतरनाक साबित हो सकती थी, क्योंकि जब्त की गयी पिस्तौलें अत्यंत उन्नत किस्म की हैं.’
नक्सलियों के हथियार कारखाने का पता चला
मुंगेर. पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की ओर से शुरू किये गये एक संयुक्त अभियान में सुरक्षाकर्मियों ने गुरुवार को मुंगेर जिले में माओवादियों की एक हथियार निर्माण इकाई का पता लगाते हुए वहां से अत्याधुनिक हथियारों का एक जखीरा जब्त किया. राज्य में ऐसा यह पहला मामला है. बिहार पुलिस और सीआरपीएफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement