तसवीर अमित दास देंगे-यूनियन क्लब में संगीत संध्या का आनंदलाइफ रिपोर्टर @ रांचीयूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी की 150वीं वर्षगांठ पर गुरुवार को संगीत संध्या का आयोजन किया गया. कोलकाता से आयीं गायिका चंद्रावली रूद्र दत्त ने अपनी आवाज से माहौल को संगीतमय बना दिया. उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत कवि गुरु की रचित गीत ‘लावण्य पूर्ण प्राणेर……’ गीत पेश की. इसके बाद श्रोताओं ने काजी नजरूल की लिखी गीत ‘ सुखनो पातार नुपूर पाये…….’ व तूमि जाओ मदीना……’ जैसे गीतों का आनंद लिया. चंद्रावली ने रामनिधि गुप्ता द्वारा रचित ध्रुत ख्याल अंगिका पर आधारित गीत गाये. इसी कड़ी में उनके द्वारा पेश किये गये गीत’ टाकधुम-टाकधुम बाजायी, बांग्ला देशेर ढोल……’ को श्रोताओं ने खूब सराहा. मुख्य अतिथि राज्य के मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने कहा कि यूनियन क्लब का 150 वर्ष हो जाना बहुत बड़ी उपलब्धि है. जमाना बदल गया है, लेकिन यूनियन क्लब आज भी नहीं बदला. यूनियन क्लब का सोविनियर का भी लोकार्पण किया गया. इससे पूर्व क्लब के सभी सदस्यों ने केक काटा. सुबह 10 बजे से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. इसमें श्रवण कुमार जालान, श्वेता सेन, राजीव नंदी, मनीष कुमार, अमन कुमार खत्री, सुमित कुमार, गौतम कुमार, कौशिक भट्टाचार्य, अमित कुमार राय, छन्दश्री ठाकुर, मोमिता घोष, महेंद्र कुमार जायसवाल, संजय राय, मिथिलेश टोप्पो, एस सहाय, सुशांत भट्ट का योगदान रहा. संचालन अंजन मैत्र ने किया. मौके पर क्लब के अध्यक्ष ज्योर्तिमयी चौधरी, एसपी मुखर्जी, प्रवीण लाहिड़ी, संजना मुखर्जी, रीता डे, समा चटर्जी, केया चटर्जी और सुबीर लाहिड़ी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
सुखनो पातार नुपूर पाये…….
तसवीर अमित दास देंगे-यूनियन क्लब में संगीत संध्या का आनंदलाइफ रिपोर्टर @ रांचीयूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी की 150वीं वर्षगांठ पर गुरुवार को संगीत संध्या का आयोजन किया गया. कोलकाता से आयीं गायिका चंद्रावली रूद्र दत्त ने अपनी आवाज से माहौल को संगीतमय बना दिया. उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत कवि गुरु की रचित गीत ‘लावण्य पूर्ण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement