19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरही के लोग परिवार के सदस्य हैं : साबी देवी

27हैज11 में- झामुमो प्रत्याशी साबी देवी जनसंपर्क करते. बरही. बरही विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी साबी देवी ने बरही प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान किया. बरसोत, चतरो, बेला दोहर, खैरा करमा, बुंडू, तेलोडीह, लखना, करियातपुर गांव के मतदाताओं से मिल कर समर्थन मांगा. साबी देवी ने कहा कि बरही विधानसभा क्षेत्र के लोग […]

27हैज11 में- झामुमो प्रत्याशी साबी देवी जनसंपर्क करते. बरही. बरही विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी साबी देवी ने बरही प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान किया. बरसोत, चतरो, बेला दोहर, खैरा करमा, बुंडू, तेलोडीह, लखना, करियातपुर गांव के मतदाताओं से मिल कर समर्थन मांगा. साबी देवी ने कहा कि बरही विधानसभा क्षेत्र के लोग ही हमारा परिवार है. इस विधानसभा क्षेत्र में मेरे पति की कुरबानी हुई है. मतदाताओं के विकास के लिए मरते दम तक काम करूंगी. सबने कहा वादा किया हमलोग काम करके दिखा रहे हैं. जनता की उम्मीदों पर खरा उतर रहे हैं. साबी देवी ने कहा कि बरही विधानसभा क्षेत्र के युवकों के लिए कोई रोजगार नहीं है. यहां के युवाओं को रोजगार देना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक रहे इसकी व्यवस्था करूंगी. क्षेत्र में जाकर सभी समस्याओं को चिह्नित कर रही हूं. मतदाता के इन सवालों के लिए आगे काम करूंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें