रांची का सबसे बड़ा थोक मंडी पंडरा का हाल-शौच जाना हो, तो पानी लेकर जायेंरांची. पंडरा बाजार में 650 दुकान/गोदाम हैं. हर दिन 25 हजार से ज्यादा व्यापारी, मजदूर, ग्राहक, चालक यहां पहुंचते हैं. बाजार चढ़ाव पर हो, तो संख्या और भी बढ़ जाती है. दिन के 12 बजे से लेकर रात आठ बजे तक बाजार में गहमा-गहमी रहती है, पर मंडी में आने वालों के लिए एक मुकम्मल शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है. मुख्य बाजार से दूर एक कोने में छोटा सा शौचालय तो बनाया गया है, लेकिन वह किसी काम का नहीं है. शौचालय के लिए वहां जाना हो, तो अपना पानी ले जाना पड़ता है. वहां पानी भी नहीं है. गंदा इतना कि कोई जा नहीं सकता. यानी इस तरह की महत्वपूर्ण सुविधा देने के नाम पर बाजार समिति ने कुछ भी नहीं किया है.अफसरों के लिए शानदार बाथरूमपंडरा बाजार परिसर में बाजार समिति का कार्यालय है. कार्यालय में अफसरों के लिए शानदार बाथरूम बनाया गया है. कार्यालय व इसका परिसर चक-चक करता रहता है, पर बाजार पर किसी का ध्यान नहीं है.सड़क का किनारा बन गया है शौचालय शौचालय नहीं होने की वजह से बाजार में आनेवाले लोग सड़क किनारे मूत्र त्याग करते हैं. यह जगह बाजार से बिल्कुल सटा हुआ है. धीरे-धीरे यहां की स्थिति नारकीय हो गयी है. वहां से गुजरना भी मुश्किल हो गया है. बाजार में रहनेवाले लोगों को यह परेशानी झेलनी पड़ रही है.
650 दुकान, 25 हजार लोग, पर एक छोटा सा शौचालय
रांची का सबसे बड़ा थोक मंडी पंडरा का हाल-शौच जाना हो, तो पानी लेकर जायेंरांची. पंडरा बाजार में 650 दुकान/गोदाम हैं. हर दिन 25 हजार से ज्यादा व्यापारी, मजदूर, ग्राहक, चालक यहां पहुंचते हैं. बाजार चढ़ाव पर हो, तो संख्या और भी बढ़ जाती है. दिन के 12 बजे से लेकर रात आठ बजे तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement