रांची: डोरंडा के दरजी मुहल्ला में बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले का खुलासा शीघ्र हो सकता है.
इस मामले में गिरफ्तार मो सद्दाम का शुक्रवार को पॉलिग्राफी टेस्ट हुआ. यह टेस्ट दिल्ली से रांची पहुंची पॉलिग्राफी टीम ने किया. पुलिस अब रिपोर्ट के इंतजार में है.
टीम ने इसके अलावा गुलाम सरवर, सरवरी खातून उर्फ सरवरी बेगम उर्फ शहजादी खातून और अनीषा का भी टेस्ट किया. केस के अनुसंधानकत्र्ता दारोगा शैलेश गुप्ता ने बताया कि टीम गुरुवार को रांची पहुंची थी. सद्दाम का पॉलिग्राफी टेस्ट जेल में किया गया, जबकि तीन अन्य लोगों का टेस्ट डोरंडा स्थित एक होटल में हुआ.