24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों को शोध में मदद करेगा ऑस्ट्रेलिया

रांची: रांची विवि के विद्यार्थियों को आस्ट्रेलिया स्थित न्यू केस्टल विवि में शोध करने पर पूरी सहायता मिलेगी. विवि में इसके लिए फंड बनाया गया है. उत्कृष्ट विषय पर शोध करने पर रांची विवि के छात्र को राशि भी मुहैया करायी जायेगी. इसके अलावा वैसे कोर्स जो दोनों विवि में चल रहे हैं, उनके छात्रों […]

रांची: रांची विवि के विद्यार्थियों को आस्ट्रेलिया स्थित न्यू केस्टल विवि में शोध करने पर पूरी सहायता मिलेगी. विवि में इसके लिए फंड बनाया गया है. उत्कृष्ट विषय पर शोध करने पर रांची विवि के छात्र को राशि भी मुहैया करायी जायेगी.

इसके अलावा वैसे कोर्स जो दोनों विवि में चल रहे हैं, उनके छात्रों के लिए रांची विवि में दो सेमेस्टर व न्यू केस्टल विवि में दो सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी करने पर न्यू केस्टल विवि डिग्री प्रदान करेगा. उक्त बातें न्यू केस्टल विवि के इंटरनेशनल डीन फिलिप गेरी ने कही. इनके साथ डिजाइन कम्यूनिकेशन व आइटी के प्राध्यापक विक्रांत किशोर भी थे. दोनों व्यक्ति दो दिवसीय दौरे पर रांची विवि पहुंचे हैं व न्यू केस्टल विवि व रांची विवि के बीच छात्र व शिक्षक के एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत समझौता से पूर्व निरीक्षण कर रहे हैं.

28 जून को दोनों अधिकारियों ने सबसे पहले रांची विवि के कुलपति, प्रतिकुलपति, रजिस्ट्रार, वोकेशनल को-ऑर्डिनेटर, परीक्षा नियंत्रक सहित अन्य अधिकारियों व डीन से मुलाकात की. पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से न्यू केस्टल विवि की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी. रांची विवि ने भी पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से यहां की गतिविधियों से परिचित कराया.

पत्रकारिता व एमबीए विभाग भी गये : दोनों अधिकारी मोरहाबादी स्थित पत्रकारिता व जनसंचार विभाग भी पहुंचे. विद्यार्थियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. वहां पत्रकारिता कोर्स के बारे में जानकारी हासिल की. साथ ही विभाग द्वारा तैयार अंखियन देखी वीडियो मैगजीन देखा. इंटरनेशनल डीन फिलिप गेरी व विक्रांत किशोर ने विभाग में उपस्थित वीसी, प्रोवीसी, पत्रकारिता विभाग के निदेशक डॉ एसएनएमपी सिंह साही से कहा कि वे लोग विद्यार्थियों को प्रिंट मीडिया की पूरी ट्रेनिंग दें. विद्यार्थियों को लिखने की शैली से लेकर संपादन व फोटोग्राफी सिखायें.

फिलिप गेरी ने बताया कि अब एनालाइसिस पत्रकारिता शुरू हो गयी है, जिसमें हर खबर डाटा बेस हो गयी है. न्यू केस्टल विवि इस विभाग के विकास में पूरी मदद करेगा. इसके बाद सभी लोग इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज गये. वहां निदेशक एसके सिंह से एमबीए कोर्स के बारे में जानकारी हासिल की.

फिलिप गेरी ने कहा कि वे छात्र/शिक्षक एक्सचेंज प्रोग्राम व विभाग की भावनाओं से न्यू केस्टल विवि के मैनेजमेंट व लॉ डीन को अवगत करायेंगे. फिलिप गेरी व विक्रांत किशोर 29 जून को आर्यभट्ट सभागार में नेचुरल साइंस से संबंधित सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे व पावर प्रेजेंटेशन देखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें