25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्थर खदान में दबकर तीन पहाड़िया मजदूरों की मौत

रांची: पाकुड़ जिले के मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत पीपलजोड़ी पाकुड़ ब्लैक स्टोन के पत्थर खदान में मिट्टी में दबकर तीन मजदूरों की मौत हो गयी. घटना बुधवार सुबह 8.30 बजे की है. खबर है कि मजदूर 22 वर्षीय बग्गा पहाड़िया, 26 वर्षीय मग्गा पहाड़िया एवं 23 वर्षीय बग्गा पहाड़िया पत्थर व्यवसायी दिलीप सिंह के पत्थर […]

रांची: पाकुड़ जिले के मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत पीपलजोड़ी पाकुड़ ब्लैक स्टोन के पत्थर खदान में मिट्टी में दबकर तीन मजदूरों की मौत हो गयी. घटना बुधवार सुबह 8.30 बजे की है.

खबर है कि मजदूर 22 वर्षीय बग्गा पहाड़िया, 26 वर्षीय मग्गा पहाड़िया एवं 23 वर्षीय बग्गा पहाड़िया पत्थर व्यवसायी दिलीप सिंह के पत्थर खदान में पत्थर तोड़ रहे थे और अचानक ऊपर से मिट्टी धंसने से वे लोग दब गये. तीनों आदिम जनजाति पहाड़िया मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

घटना के बाद खदान मालिक सहित अन्य मजदूर भाग गये. मामले की सूचना आसपास के खदानों के मजदूरों द्वारा मालपहाड़ी ओपी प्रभारी को दी गयी. थाना प्रभारी महेश प्रसाद सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस द्वारा जेसीबी मशीन के सहारे मजदूरों का शव निकाला गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. समाचार भेजे जाने तक घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें