भाजपा की सरकार बनी, तो सीएनटी एक्ट के उल्लंघन के मामलों की जांच होगीवरीय संवाददाता, रांचीकेंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के उस बयान पर आपत्ति जतायी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर सीएनटी एक्ट में संशोधन करवाया जायेगा, क्योंकि भाजपा आदिवासियों की हितैषी नहीं है. यदि ऐसा हुआ, तो खून की नदी बहेगी. उन्होंने हेमंत सोरेन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी अर्जित संपत्ति को वैद्यता प्रदान करने के लिए सीएनटी एक्ट में संशोधन करा रहे हैं. थाना के बजाये जिला स्तर पर जमीन खरीद को वैधता प्रदान करने का प्रयास हो रहा है. हेमंत और उनके परिजनों ने राज्य के कई जिलों में सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर जमीन खरीदी है. श्री भगत प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ये बातें कही. चर्चा है कि शिबू सोरेन ने रामगढ़ के नेमरा में16 कट्ठा जमीन, दुमका के खिजुरिया के अलावा बोकारो, देवघर, गिरिडीह, गोड्डा और धनबाद में जमीन खरीदी है. हेमंत सोरेन का गोविंदपुर में 19 कट्ठा जमीन है. सीता सोरेन के नाम से जामा और बोकारो इंडस्ट्रीयल एरिया में हाउसिंग कॉलोनी में 3200 वर्ग फीट जमीन है. श्री भगत ने कहा कि अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनी, तो सीएनटी एक्ट का उल्लंघन करनेवालों पर जांच होगी. हेमंत सोरेन सरकार ने आदिवासियों को ठगने का काम किया है. केंद्र में नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों से घबरा कर कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बयान दुर्भावना से प्रेरित है.
BREAKING NEWS
सीएम ने सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर ख्ररीदी जमीन : सुदर्शन
भाजपा की सरकार बनी, तो सीएनटी एक्ट के उल्लंघन के मामलों की जांच होगीवरीय संवाददाता, रांचीकेंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के उस बयान पर आपत्ति जतायी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर सीएनटी एक्ट में संशोधन करवाया जायेगा, क्योंकि भाजपा आदिवासियों की हितैषी नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement