बीमारी : रनिया प्रखंड के कई गांव में मलेरिया का प्रकोपदो दर्जन से ज्यादा लोग पीडि़त तोरपा. खंूटी जिला के रनिया प्रखंड में इन दिनों मलेरिया का प्रकोप है. करीब 10 दिन में प्रखंड के विभिन्न गांवों में मलेरिया से एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी है, जबकि कई लोग इस बीमारी से पीडि़त हैं. मरने वालों में ज्यादातर बच्चे हैं. ग्रामीणों के अनुसार, मलेरिया से मरनेवाले (रनिया प्रखंड में) कुल्हई गांव के विनोद कंडुलना (सात), गरई गांव की मुस्कान कुमारी (चार), बासिल मरकी (आठ), गढ़सिदम गांव के दीपक डहंगा (छह), विशुनपुर गांव की आभा किरण तिरू (10), सोदे की पूनम सुरीन (पांच), मनहातु राइटोली की फ्रांसिस होरो (छह), सेमरटोली का मरियम टोपनो, जापुद गांव का देदियुस कंडुलना (35), लुकस होरो (32), दुलारी गुडि़या (10) और उलुंग गांव के रवि केरकेट्टा (10) शामिल हैं. इसके अलावा टुटीकेल में दो, बरजो व मनहातु में एक -एक बच्चे की मौत की खबर है. वहीं मनहातु राइटोली के अमित होरो, बलमाइत गुडि़या, सोमारी गुडि़या, अंजनी कुमारी, बिरसा कुमार, पवन मांझी, अमित टोपनो, सामुएल बारला, निर्मला भेंगा, अंजेलिना हारो, सन्नी टोपनो, सरबो की संध्या कं डुलना, सुगंधित कंडुलना, चेगो गुडि़या, अलमा बरजो, ख्रीस्टीना कं डुलना, खैरी कंडुलना, काजल कुमारी, आकाश महतो, जोहन कंडुलना, मुक्ति कंडुलना सहित कई लोग मलेरिया से पीडि़त हैं.
10 दिन में एक दर्जन लोगों की मौत
बीमारी : रनिया प्रखंड के कई गांव में मलेरिया का प्रकोपदो दर्जन से ज्यादा लोग पीडि़त तोरपा. खंूटी जिला के रनिया प्रखंड में इन दिनों मलेरिया का प्रकोप है. करीब 10 दिन में प्रखंड के विभिन्न गांवों में मलेरिया से एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी है, जबकि कई लोग इस बीमारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement