रांची: परिवहन शुल्क में प्रस्तावित वृद्धि करने के विरोध में गुरुवार को रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने रैली निकाली. रैलमार्गो से होकर राजभवन तक पहुंची. वहां एसोसिएशन की ओर से राज्यपाल को आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. ज्ञापन में परिवहन शुल्क की दर में प्रस्तावित वृद्धि को वापस लेने की मांग की गयी.
इसके अलावा राज्य में व्यावसायिक वाहनों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने तथा नवीनीकरण की प्रक्रिया सरल करने, प्रत्येक जिले में कम से कम एक मोटरयान निरीक्षक की नियुक्ति करने समेत अन्य मांगें रखी गयी. एसोसिएशन की ओर से कहा गया कि परिवहन विभाग द्वारा परिवहन शुल्क में 100 से 700 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव लाया जा रहा है.
इससे जनता और व्यवसायियों को परेशानी होगी. इससे परिवहन व्यवसायियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. एसोसिएशन की ओर से इस प्रस्ताव का विरोध किया गया है. कार्यक्रम में झारखंड ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय शंकर ओझा, रांची गुड्स, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद सिंह, सचिव पवन शर्मा, सुरेंद्र सिंह, सुनील सिंह, दिनेश चौबे, कृष्ण मोहन सिंह, रवींद्र सिंह सहित अन्य मौजूद थे.