रांची: राजधानी में मंगलवार को दो सब स्टेशन राजभवन व हरमू फीडर से घंटों बिजली गुल रही, जिससे उपभोक्ता दिन भर परेशान रहे. राजभवन सब-स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं को कांके व मोरहाबादी सब-स्टेशन से बैक फीड कर बिजली दी गयी. विभाग के अधिकारी ने कहा कि कुछ देर के लिए लाइन बाधित थी. बाद में इसे बैक फीड कर दिया गया.
क्यों बंद हुई थी बिजली : सिमलिया के पास सुबह नौ बजे के करीब किसी व्यक्ति ने 33 केवी लाइन पर मोटरसाइकिल का तार फेंक दिया था, जिस कारण लाइन ब्रेक डाउन हो गयी थी. पेट्रोलिंग के क्रम में इसका पता चला. विभाग के सहायक विद्युत अभियंता जेएनके सिंह ने कहा कि इससे छह इंश्युलेटर फट गये थे. इस लाइन से सुबह नौ से शाम सात बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रही. उन्होंने कहा कि तत्काल इस फीडर को दूसरे फीडर के बैक फीड कर बिजली की आपूर्ति की गयी. जिसके बाद इस खराबी को दूर किया गया. इस लाइन से सुबह सात बजे भी बिजली बंद हो गयी थी, जो थोड़ी देर के बाद चालू हो गयी.
उधर, हरमू सब-स्टेशन के लाइन में अरगोड़ा क्रॉसिंग के समीप केबुल में खराबी आ जाने के कारण बिजली गुल हो गयी थी. इस लाइन से सुबह 8.40 से साढ़े ग्यारह बजे तक बिजली बंद रही. विभाग के कार्यपालक अभियंता डीएन साहू ने कहा कि सिर्फ हिंदपीढ़ी फीडर से दिन के साढ़े ग्यारह बजे तक बिजली बंद रही, जबकि अन्य फीडरों को सेवा सदन सब-स्टेशन से बैक फीड कर आपूर्ति बहाल की गयी. वहीं रांची के कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति सामान्य रही. कुछ इलाकों में उपभोक्ताओं को थोड़ी देर के लिए बाधित बिजली मिली.
33 केवी रातू सब-स्टेशन से बिजली गुल
33 केवी रातू सब-स्टेशन से मंगलवार की रात सवा नौ बजे से बिजली गुल हो गयी है, जिससे उपभोक्ता परेशान हो गये हैं. इस खराबी के कारण संपूर्ण रातू इलाके व इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्र, पिस्का मोड़ व इसके आसपास के इलाके, सरोवर नगर, लक्ष्मी नगर, इटकी रोड, पंडरा, हेहल, बाजार समिति, पुंदाग सहित बड़े इलाके में उपभोक्ता को बिजली नहीं मिल रही है. विभाग के अधिकारी ने कहा कि हटिया-रातू लाइन सिंग्ल फेजिंग हो जाने के कारण बिजली गुल हो गयी है. इस खराबी का पता लगाया जा रहा है. समाचर लिखे जाने तक बड़ा इलाका अंधेरे में डूबा हुआ था.