रांची: भारतीय जनता पार्टी की बैठक 28 जून को स्थानीय सरला बिरला स्कूल में होगी. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय करेंगे. बैठक में प्रदेश के 344 मंडलों और सभी जिलों के अध्यक्ष और महामंत्री हिस्सा लेंगे. इस अवसर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी रमापति राम त्रिपाठी, पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा, प्रदेश संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे. इसकी तैयारी प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश की देखरेख में चल रही है.
राष्ट्रीय कार्यसमिति कल
भारतीय जनता पार्टी महिला मोरचा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 29 जून को गाजियाबाद में होगी. इसमें शामिल होने के लिए प्रदेश महिला मोरचा की अध्यक्ष उषा पांडेय व समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष प्रतिभा पाटील दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गयी हैं.
मो काजिम को दी बधाई
मो काजिम कुरैशी को भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा का अध्यक्ष दूसरी बार बनाये जाने पर कमाल खान, तारिक इमरान, मो एजाज, मो मासुक अली, लक्ष्मीचंद्र दीक्षित, प्रदीप सिन्हा, प्रेम मित्तल, अरुण चंद्र गुप्ता, प्रतुल कुमार शाहदेव, सावरमल अग्रवाल, मधुसूदन जारुहार ने बधाई दी है.