विश्रामपुर विस सीटनावाबाजार(पलामू). विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र का तुकबेरा मतदान केंद्र संख्या 321 व 322 है. यह दोनों मतदान केंद्र वेबकास्टिंग से जुड़ा था. इस मतदान केंद्र में क्या चल रहा है,कैसे मतदान हो रहा है, इसका दृश्य चुनाव आयोग द्वारा भी देखा जा रहा था. तकनीकी खराबी के कारण 321 मतदान केंद्र संख्या पर परेशानी आ रही थी, लेकिन 322 में सुचारू रूप से संचालित हो रही थी. दोपहर के 12.30 बजे मतदाता रामजी पाल, बचु सिंह, सरयु सिंह, मलूकी महरा व गोविंद सिंह वोट देकर निकले थे. सभी आपस में बातचीत कर रहे थे. जो समूह बैठा था, उसमें सभी 75 से अधिक उम्र के थे. अखबारनवीस ने जब इनलोगों से जानना चाहा कि आखिर वोट देने के बाद क्यों बैठे हैं, इस पर वे लोग कहते हैं कि कोई बात नहीं है बाबू. एक गांव के अलग-अलग टोले के हैं. शरीर साथ नहीं देता है, इसलिए मुलाकात नहीं होती है. आज वोट देने के दौरान मुलाकात हुई है, बात कर रहे थे. न जाने फिर अगली बार वोट देने का अवसर मिलेगा. इसलिए उनलोग वोट देने के बाद आपस में बात कर रहे हैं. तभी उस बीच कपिलदेव ठाकुर कहते हैं कि बहुत शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. सुरक्षा की मुकम्मल इंतजाम है. वेबकास्टिंग हो रही है, इसलिए कोई गडबड़ी की हिम्मत भी नहीं जुटा पायेगा. एक बजे तक वे लोग बैठे रहे, उसके बाद अपने घर के लिए रवाना हुए. इस मतदान केंद्र पर 57 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ.
BREAKING NEWS
नि:शक्तों में दिखा उत्साह
विश्रामपुर विस सीटनावाबाजार(पलामू). विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र का तुकबेरा मतदान केंद्र संख्या 321 व 322 है. यह दोनों मतदान केंद्र वेबकास्टिंग से जुड़ा था. इस मतदान केंद्र में क्या चल रहा है,कैसे मतदान हो रहा है, इसका दृश्य चुनाव आयोग द्वारा भी देखा जा रहा था. तकनीकी खराबी के कारण 321 मतदान केंद्र संख्या पर परेशानी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement