25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनिका का संसोधित फाइल

मतदाताओं ने बेखौफ किया मतदान25 मनिका 2 – बारीयातु मतदान केन्द्र में वोट देकर निकले वृद्घ मतदाता25 मनिका 4 – बारीयातु गांव में उमड़े मतदाता 25 मनिका 5 – मतदान केंद्र नहीरा में वोट देते विधायक सह भाजपा प्रत्यासी अपने पत्नी व मां के साथ मनिका. प्रखंड में मतदाताओं ने बेखौफ होकर मतदान किया़ सुबह […]

मतदाताओं ने बेखौफ किया मतदान25 मनिका 2 – बारीयातु मतदान केन्द्र में वोट देकर निकले वृद्घ मतदाता25 मनिका 4 – बारीयातु गांव में उमड़े मतदाता 25 मनिका 5 – मतदान केंद्र नहीरा में वोट देते विधायक सह भाजपा प्रत्यासी अपने पत्नी व मां के साथ मनिका. प्रखंड में मतदाताओं ने बेखौफ होकर मतदान किया़ सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भीड़ लगने लगी थी. अति संवेदनशील बूथों पर भी वोट लेकर लोगों में उत्साह दिखा. प्रखंड के मतदाताओं ने 51 मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान किया. प्रखंड में नौ बजे तक 15, 11 बजे तक 35 व एक बजे तक 54 प्रतिशत मतदान हुआ था.वृद्धों व महिलाओं में दिखा उत्साह प्रखंड के नक्सलग्रस्त इलाके डोंकी में वृद्घों व महिलाओं में मतदान के प्रति उत्साह देखा गया़ लोग वोट डालने के लिए घंटों लाइन में लग कर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आये़ डोंकी गांव निवासी 101 वर्षीय बुधन प्रसाद सिंह, 85 वर्षीय राधा सिंह व 90 वर्षीय बुद्घु ठाकुर ने भी बारियातु मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान किया़ सुरक्षा के व्यापक प्रबंधमतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध थे. प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण मतदान कराने का प्रयास प्रखंड में काफी सफल रहा. सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस के जवान तैनात रहे. अतिसंवेदनशील बूथों पर सीआरपीएफ के जवान तैनात किये गये थे.कन्या मध्य विद्यालय में मतदान का एक नजर25 मनिका 3 -कन्या मध्य विद्यालय में कतार में खड़े मतदाताप्रखंड मुख्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 76 पर सुबह सात बजे से नौ बजे तक 212 , नौ बजे से 11 बजे तक 501, 11 से एक बजे तक 791 व एक से तीन बजे तक 974 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया़ इस मतदान केंद्र पर कुल 1376 मतदाताओं का नाम सूची में है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें